लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 65 वर्षीय कोतवालीन देवबत्ती बाई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह घटना देवरी थाना क्षेत्र के रानीतराई (रोड) की है।

जानकारी के अनुसार, मृतका शासकीय कोतवाल के पद पर कार्यरत थी और अपने घर में अकेली रहती ही थी। यह घटना तब उजागर हुई जब स्थानीय लोगों ने घर से बदबू आने पर जाकर देखा कि वृद्ध महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा है।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम भी पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शव 2 से 3 दिन पुराना और सड़ा हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।