भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रालय में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी नगर निगमों के महापौर, अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे, सभी नगर निगमों के आयुक्त और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री विजयवर्गीय ने नगरीय विकास से जुड़ी सभी प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
महापौरों से की वन-टू-वन चर्चा
बैठक में मंत्री ने महापौरों से वन-टू-वन चर्चा की और उनके क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुभव और सुझाव नगरीय विकास की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए उनकी बातों को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), अमृत योजना, नमामि गंगे, स्वच्छता पखवाड़ा और लिगेसी वेस्ट प्रबंधन जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मंत्री ने आवास निर्माण, शहरी जल आपूर्ति, सीवेज प्रणाली और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कार्ययोजना पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
ई-बस योजना को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें शहरी परिवहन में ई-बसों की उपलब्धता और संचालन को बेहतर करने पर जोर दिया गया। साथ ही आत्मनिर्भर निकायों की दिशा में कर वसूली, आय वृद्धि, जीआईएस असेसमेंट और ऊर्जा ऑडिट को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। विजयवर्गीय ने आदर्श 30 मीटर चौड़ी और 5 किलोमीटर लंबी मॉडल सड़क परियोजना की समीक्षा की और गीता भवन कार्ययोजना पर भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए
पीएम स्वनिधि योजना, अमृत हरित अभियान, फायर मैनेजमेंट सिस्टम, फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण और दीनदयाल रसोई योजना की स्थिति पर भी चर्चा हुई। बैठक के अंत में मंत्री ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और सभी कार्य शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप समयसीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को जनता की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें