![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रामकुमार यादव, अंबिकापुर. जिले के मैनपाट में बॉक्साइट निकालने के लिए खोदे गड्ढे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना का अंदेशा ग्रामीणों को पहले से था. ग्रामीणों ने बालको द्वारा बाक्साइड निकालकर समतलीकरण न करने की जानकारी कलेक्टर को दी थी. एक ज्ञापन सौंपकर मामला संज्ञान में लाया गया था. ग्रामीणों ने बताया था कि बालकों के खोदे गए बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है. लेकिन इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया. इस कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मैनपाट के केसरा सपना कुदारीडीह में बालको के बॉक्साइट खोदने की कंपनी को 600 हेक्टर जमीन दी गई थी. बॉक्साइट निकालने के बाद कंपनी वापस चली गई, लेकिन गड्ढे छोड़ गई, जिसमें इन दिनों लबालब पानी भरा हुआ है. उसमें एक ग्रामीण डूब गया. गोताखोरों ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला.
इसे भी पढ़े-ग्रामीणों ने बालको पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार
जानकारी के मुताबिक, मैनपाट निवासी सुरेंद्र मवेशी लेकर चराने के लिए निकला था. जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन की गई. तब उस तालाब के पास उसका तोलिया, डंडा और चप्पल गड्ढे के समीप पाया गया. इससे लोगों के द्वारा आशंका जताई गई कि वह उस तालाब में डूब कर मर गया. इस पर ग्रामीणों ने कमलेश्वर पुर थाने में सूचना दी. जिसके बाद अंबिकापुर से गोताखोर बुलाए गए और रेस्क्यू किया गया, लेकिन बहुत देर चले इस परेस्क्यू में लापता का कोई पता नहीं चला और रेस्क्यू रात होने के कारण रोक दिया गया. मंगलवार को फिर रेस्क्यू कर शव बरामद कर लिया.