लखनऊ. 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल हो गया था. ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर लोगों का एक समूह सड़कों पर उतर आया था. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया था. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई थी. इस दौरान पुलिस की लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए थे, जिनके परिवार से मिलने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव कल यानी 8 अक्टूबर को बेरली जाएंगे. ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो गया है.

इसे भी पढ़ें- साहब! पत्नी से बचाओ, रात में नागिन बनकर… जनता दरबार में युवक ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, जानिए अजीबो-गरीब मामला

बता दें कि अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल 4 अक्टूबर 2025 को बरेली जाने के लिए निकला था. लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया था. ऐसे में पहले तय कार्यक्रम के तहत अखिलेश यादव बरेली जाएंगे. हालांकि, माना जा रहा है कि अखिलेश यादव को भी पुलिस जाने से रोक सकती है, क्योंकि अब तक किसी भी राजनैतिक दल के नेताओं को जाने की परमिशन नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी की कीमत 100 रुपए! दादा ने 8 साल के पोते को सुलाई मौत की नींद, दरिंदगी की वारदात जानकर रह जाएंगे हैरान

कैसे हुआ था बवाल

मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी. जुमे की नमाज खत्म होते ही भीड़ अचानक सड़क पर उतर आई थी. फिर जबरन ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई थी. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. देखते ही देखते भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. छतों से पत्थर फेंके और मामला सुलझने के बजाया और ज्यादा बिगड़ गया था. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और सीओ सिटी ने टियर गैस का गोला छोड़ा. उपद्रव की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर रोड पर हुई.