शिखिल ब्यौहार, भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में छिंदवाड़ा की वेदना को देश के सामने रखने के लिए मीडिया को साधुवाद देते हुए कई सवाल भी खड़े किए है। कहा- मैंने पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत की। नागपुर में 8 बच्चे भर्ती है और सरकारी रिकॉर्ड में 06 ही बच्चे हैं। 16 या 17 बच्चे काल का ग्रास बन गए। इलाज में भी 40 से 50 हजार खर्च हो रहा है। कुल 25 बच्चे चिन्हित और पीड़ित हैं। जीतू पटवारी के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। कहा कि सरकार चलाने और मुंह चलाने में अंतर होता है।

SIT से जांच कराना चाहिए

जीतू ने कहा- यह राजनीति का विषय नहीं है। उपमुख्यमंत्री शुक्ल की लापरवाही रही है। ड्रग कंट्रोलर का करप्शन लोगों की मौत का कारण है। PS यादव भी नहीं हटाए गए, इसलिए क्यों वो यादव हैं क्या। 50% से अधिक का कमीशन का खेल चल रहा है। प्रदेश में कमीशन के बिना 50% दवाओं का विक्रय नहीं होता है। सरकार ने ध्यान भटकाने के लिए कलेक्टर को हटाया है।

एक नाम से बंद होती है कंपनी और दूसरे नाम से खुल जाती

डिप्टी सीएम शुक्ल सीएम बनना चाहते हैं और आप उन्हें निपटना चाहते हैं। 25 बच्चों की जान सरकार ने ली है। उन्होंने सवाल उठाया- डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री राकेश सिंह क्यों नहीं पहुंचे। गुजरात में मौत की दवाएं बनाई जा रही है, तमिलनाडु में भी सामने आया है। एक नाम से बंद होती है कंपनी और दूसरे नाम से खुल जाती है। इलाज के लिए सबकी अपनी अपनी कहानी है। किसी ने अपना सोना गिरवी रहा किसी ने मकान। स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया, विभाग के प्रमुख सचिव को भी नहीं हटा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 3 से 4 साल में कोई भी दवा रिजेक्ट नहीं हुई।

जनजागरण अभियान चलाएंगे

पोस्टमार्टम एक भी बच्चों का नहीं हुआ। हमने जब परिजनों से बात की तो बताया कि हमसे पूछा ही नहीं गया। सरकार की यह अकल्पनीय लापरवाही है। इस सरकार की मगरमच्छ जैसी चमड़ी हो गई है। सरकार में एक भी मंत्री ईमानदार नहीं है। कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि अब प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाएंगे। यह राजनीति का विषय नहीं है। हम सवाल करते है तो कहते हैं जीतू कुछ भी बोलता है। डॉक्टर पर FIR करने से समाधान नहीं होगा। सरकार को डॉक्टर का सहयोग लेना चाहिए।

कांग्रेस राजनीति चमकाने का प्रयास कर रही

जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा- जीतू पटवारी हो या उमंग सिंघार, सरकार चलाने और मुंह चलाने में अंतर होता है। कमलनाथ सरकार में चित्रकूट में क्या हुआ था। घटना दुखद और कड़ी कार्रवाई हुई है। कांग्रेस राजनीति चमकाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस प्रदेश को बदनाम करने में लगी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H