अलीगढ़. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने पहले अपने भाई को गोली मार दी. गोली मारने के बाद फरसे से काट डाला. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- साहब! पत्नी से बचाओ, रात में नागिन बनकर… जनता दरबार में युवक ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, जानिए अजीबो-गरीब मामला
बता दें कि पूरा मामला थाना हरदुआगंज क्षेत्र के रहसुपुर गांव का है. जहां फुफेर भाई बंटी ने अपने ममेरे भाई देवू को गोली मार दी. इसके बाद बंटी ने फरसा से वार कर देवू को मौत की नींद सुला दी. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
इसे भी पढ़ें- जिंदगी की कीमत 100 रुपए! दादा ने 8 साल के पोते को सुलाई मौत की नींद, दरिंदगी की वारदात जानकर रह जाएंगे हैरान
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर लिया. बंटी के पास से तमंचा और फरसा जब्त किया गया है. शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग की वजह से हत्या करने की बात सामने आ रही है. आरोपी से पूछताछ और जांच के बाद ही हत्या की असल वजह का पता चल सकेगा. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें