राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) जीतू पटवारी का बिगड़े बोल सामने आया है। आईएएस
(IAS) को लेकर उनके बिगड़े बोल सामने आया है। जीतू पटवारी ने कहा कि- बहुत मेहनत करने के बाद IAS बनता है। कलेक्टरों को सर्विस बुक दी जाती है उसके रूल के मुताबिक उन्हें शासन करना होता है, लेकिन देखने में आता है 70 से 90% IAS जो जिले में जाते हैं वो बीजेपी का बाजा बजाते हैं और विपक्ष पर यातनाएं करते हैं।

सर्विस बुक की रूल के मुताबिक चलना पड़ेगा

कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले इस बात पर चर्चा होना चाहिए जो कलेक्टर की कुर्सी होती है। वह पार्टी के लिए नहीं होती, किसी विचार के लिए नहीं होती, जनता के लिए होती है। जो IAS चड्डी पहन कर घूम रहे हैं वह अपनी चड्डी का बटन लगा कर रखें समय एक जैसा नहीं होता। मैं सभी IAS से आग्रह करता हूं, सभी को सुधारना पड़ेगा, सर्विस बुक की रूल के मुताबिक चलना पड़ेगा अन्यथा हमेशा समय एक जैसा नहीं होता।

छिंदवाड़ा कफ सिरप कांडः भोपाल के दवा बाजार में छापेमारी, 2 और कंपनी के कफ सिरप जब्त,

जीतू पटवारी अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दे रहे

जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा-बहुत निम्न स्तर का बयान है। ऐसा लग रहा है जैसे कोई बूथ अध्यक्ष बोल रहा हो। प्रदेश अध्यक्ष पद की गरिमा तो रखो जीतू पटवारी। आईएएस अधिकारियों को अश्लीलता के शब्द बोल रहे हो, देश को बनाने में कार्यपालिका का अहम स्थान है।

MP कफ सिरप कांडः पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बोले- डॉक्टर पर FIR समाधान नहीं, ध्यान भटकाने कलेक्टर

उनका सम्मान कम हो रहा

इस तरह के अश्लील शब्द बोलकर आईएएस अधिकारियों को अंडरस्टीमेट नहीं कर सकते। इस तरह की बात करके आप अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। इससे अधिकारियों का मान काम नहीं हो रहा है, लेकिन आपका सम्मान कम हो रहा है।

मानव अधिकार आयोग के सदस्य से बदसलूकीः प्रियंक कानूनगो ने पूरी घटना को X पर किया पोस्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H