चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां सेना की कैंटीन में तैनात हवलदार रविंद्र कुमार नाथ को पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ धारा 74 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
बच्ची की बहादुरी की सराहना करता हूं
घटना को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि थराली से एक चिंताजनक समाचार है। असम रेजिमेंट के एक जवान ने एक बालिका को फुसलाने और उस बालिका के साथ अपराधिक स्तर तक छेड़-छाड़ करने का प्रयास किया। उस बालिका ने बहादुरी के साथ उसका प्रतिकार किया और उस बच्ची ने अपनी बहादुरी व सूझ-बूझ से एक हैवानियत को होने से रोका। मैं उस बच्ची की बहादुरी की सराहना करता हूं। कहां पुरुष, शैतान के वेष में बैठा हो किसी को मालूम नहीं।
READ MORE: महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर CM धामी ने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया स्मरण, कहा- आदिकवि की रचनाओं से हमें…
इस संदर्भ में कठोरतम कार्रवाई करें
हरीश रावत ने कहा कि यह एक थराली की बच्ची का सवाल नहीं है, यह हमारी हर बच्ची/बेटी का सवाल है और समाज को एकजुट होकर के न केवल उस बच्ची की बहादुरी की सराहना करनी चाहिए बल्कि उसकी मां की बहादुरी की भी सराहना करनी चाहिए। जिसने एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के बावजूद अपनी बच्ची के साथ इस दुष्प्रयास को सार्वजनिक रूप से जाहिर किया और पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस प्रशासन का कर्तव्य है कि इस संदर्भ में कठोरतम कार्रवाई करें।
READ MORE: ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अब भाजपा का ताला लग गया…’, हरीश रावत ने BJP पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस नेत्री के खिलाफ FIR क्यों
बच्ची के मनोबल को बढ़ाना हमारा कर्तव्य
भारत की सेना के लिए भी अपने सम्मान को बचाने का सवाल है। सैनिक बचाने वाला होता है, वह दरिंदा नहीं सकता है। यह जो भी सैनिक था, उसने जो दरिंदगी दिखाने का अपराध किया है उसके लिए दंडित होगा और सारे समाज को दोनों मां-बेटी की बहादुरी के लिए उनकी प्रशंसा करनी चाहिए और उस बच्ची के मनोबल को बढ़ाना हमारा सामाजिक कर्तव्य है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें