हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर की पंचवटी कॉलोनी में एक ऐसा गड्ढा बना हुआ है जो किसी भी वक्त जानलेवा साबित हो सकता है। दो महीने बीत जाने के बाद भी नगर निगम ने इस गड्ढे को बंद करने की जहमत नहीं उठाई है। न तो यहां चेतावनी बोर्ड लगाया गया है और न ही किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

शिकायत के बाद हरकत में आए अधिकारी  

कॉलोनी के रहवासियों का आरोप है कि नगर निगम के उपयंत्री और क्षेत्र के पार्षद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। यह गड्ढा इतना गहरा है कि अगर कोई बाइक सवार इसमें गिर जाए तो उसकी जान पर बन सकती है। जब lalluram.com की टीम ने नगर निगम के उपयंत्री संतोष धौलपुर से इस मामले में बात की, तो पहले तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस गड्ढे की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जब संवाददाता ने बताया कि क्षेत्रवासी उन्हें व्हाट्सएप पर शिकायत भेज चुके हैं, तब जाकर अधिकारी हरकत में आए और किसी को फोन के माध्यम से काम शुरू करने के निर्देश दिए। 

चेतावनी बोर्ड के सवाल पर कार्रवाई का वादा

सवाल यह उठता है कि जब महीनों से स्थानीय लोग शिकायत कर रहे थे, तब तक अधिकारी चुप क्यों बैठे रहे? जैसे ही lalluram.com के संवाददाता हेमंत शर्मा ने फोन किया, तुरंत कार्रवाई की बात क्यों होने लगी। वहीं, जब उपयंत्री (sub-engineer of Municipal Corporation) से पूछा गया कि अब तक चेतावनी बोर्ड क्यों नहीं लगाए गए, तो उन्होंने कहा कि “जल्द ही लगवाता हूं, काम थोड़ा बड़ा है इसलिए समय लगेगा।”

स्थानीय पार्षद पर लगे सेटिंग बाजी के आरोप

इस पूरे मामले में क्षेत्र के पार्षद राकेश सोलंकी पर भी सेटिंग बाजी के आरोप लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि सड़क बनाते समय चैंबरों को ढक दिया गया था, जिसके कारण यह गड्ढा बना है। ठेकेदार द्वारा गलत सड़क बनाई जाने पर कोई आपत्ति नहीं ली गई। अब क्षेत्र के रहवासी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ही यह मौत का गड्ढा भरा जाए, ताकि रात के समय कोई बड़ा हादसा न हो जाए।

यहां सुनें बातचीत का ऑडियो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H