बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं बेनाफ्शा सूनावाला ने इन दिनों मालदीव में अपने काम से ब्रेक लेकर छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. बेनाफ्शा अपनी इन्हीं लेटेस्ट तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं.
इन दिनों अपने सुपरहॉट फोटोशूट और सेक्सी वीडियो के चलते बेनाफ्शा सूनावाला खूब सुर्खियों में हैं, उन्होने बिग बॉस सीजन 11 में भाग लिया था. उनका खूबसूरत तस्वीरें हर किसी को इंप्रेस कर रही हैं. ऑफिशियल इंस्टाग्राम से बेनाफ्शा सूनावाला सेक्सी और हॉट फोटो वीडियो शेयर करती हैं और फैंस को खूब मदहोश करती हैं. उनका दिलकश अंदाज हर किसी को दीवाना कर रहा है.
बेनाफ्शा सूनावाला की वो Hot फोटो जो उन्होंने Instagram में शेयर की है…
उनकी हॉट तस्वीरें गूगल पर छाई हुई है. फैंस भी बेनाफ्शा सूनावाला की सेक्सी तस्वीरों को खूब खोजते हैं. बात करें उनकी सेक्सी फोटो वीडियो को तो वह हर इंस्टाग्राम पोस्ट में बोल्ड और हॉट नजर आ रही हैं. उनकी बिकिनी, सेमी न्यूड फोटो भी इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं. उन्हें लाखों फैंस इस बोल्डनेस के चलते फॉलो करते हैं और उनकी तस्वीरें हैशटैग पर भी मौजूद है.
सोशल मीडिया पर बेनाफ्शा सूनावाला को लोग काफी पसंद करते हैं. उनके ढेरों फैन पेज हैं जिनपर उनकी लेटेस्ट और डिफरेंट फोटो देखने को मिलती है. वह जितनी हॉट और सुंदर दिखती हैं वह उतनी ही फिट हैं. उनका सेक्सी फिगर के पीछे उनकी फिटनेस का राज है.बेनाफ्शा सूनावाला के बारे में आपको बताए तो वह बिग बॉस में आने के बाद काफी चर्चा में रही थीं. वह शो जीत तो नहीं सकीं लेकिन उन्होंने फैंस का दिल जरूर जीता. मटीवी कैम्पस डायरीज शो को वह होस्ट कर चुकी हैं और इसके अलावा वह मॉडलिंग में काफी शानदार काम कर चुकी है.