दिल्ली के पालम इलाके में स्कूटी टच होने पर गुस्साए दिव्यांग ने एक कार चालक की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त साध नगर निवासी 30 साल के कपिल शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने चश्मदीद के लिए गए कार के फोटो के जरिए आरोपी की पहचान साध नगर निवासी करण अरोड़ा के रूप में की जिसे घटना के दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी दिव्यांग है और वह बोल और सुन नहीं सकता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

बेहोशी की कॉल पर पहुंची थी पुलिस

दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 4 अक्तूबर की रात 9.30 बजे पालम गांव थाना पुलिस को सूचना मिली कि साध नगर में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि बेहोश व्यक्ति को लोग इंदिरा गांधी अस्पताल लेकर गए हैं, जबकि उसकी स्कूटी वहीं खड़ी थी। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया है। उसकी पहचान कपिल शर्मा के रूप में हुई।

चश्मदीद ने दिखाया फोटो

घटनास्थल पर जांच के दौरान चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि स्कूटी सवार को एक कार चालक ने पिटाई की और वह कार समेत मौके से भाग गया। चश्मदीद ने पुलिस को कार का फोटो दिया, जिसे वह भागने के दौरान अपने मोबाइल से लिया था। थाना प्रभारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार नंबर के जरिए उसके मालिक की पहचान की।

पुलिस ने दुभाषिए की मदद से पूछताछ की

मालिक ने बताया कि घटना के समय कार को उसका साला करण अरोड़ा चला रहा था। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को नजफगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बोलने और सुनने में सक्षम नहीं था। पुलिस ने उससे सांकेतिक भाषा दुभाषिए की मदद से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि गाड़ी टच होने के बाद मृतक से उसका विवाद हो गया।

छाती पर मारे थे कई मुक्के

इस दौरान मृतक ने उसे अपमानजनक इशारे किए थे। जिससे उसने गुस्से में आकर उसकी छाती पर बेरहमी से कई मुक्के मारे, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कार बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि 24 साल का आरोपी करण साध नगर में रहता है और गुरुग्राम, हरियाणा के एक क्लब में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वह जन्म से ही 65 फीसदी दिव्यांग है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m