लखनऊ। एक ओर बिहार का चुनावी दंगल तो दूसरी तरफ यूपी में इन दिनों ‘आई लव’ पोस्टरों को लेकर मानो एक सियासी अखाड़ा बनता जा रहा है। बिहार चुनावों के बीच यूपी के आगामी 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारियां और तेज हो गई हैं। ‘आई लव मोहम्मद’ के जवाब में कहीं ‘आई लव योगी’, ‘आई लव अखिलेश’ और ‘आई लव जैसे पोस्टर लग चुके हैं।

पोस्टर वार में कूदी मायावती

वहीं ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए अब बीएसपी पार्टी भी इस ‘पोस्टर वार’ में कूद पड़ी है। राजधानी लखनऊ में ‘आई लव बीएसपी का पोस्टर लगाया गया है, जो सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में घमासान जैसा विषय बन गया है। यह पोस्टर बीएसपी नेता इमरान विन जफर ने लगवाया है।

READ MORE: राजकुमार भाटी ने यूपी के सीएम को बताया अनपढ़, कहा- मुठभेड़ में जाति पूछकर मारी जाती है पैर या सिर में गोली

नौ अक्टूबर को बीएसपी की महारैली

बताया जा रहा है यह पोस्टर बीएसपी सुप्रीमो मायावती की नौ अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली महारैली से पहले लगाया गया है।पार्टी संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम स्मारक पार्क में आयोजित होगी। मायावती खुद इसमें शामिल होंगी। बताया जा रहा है इस महा रैली पांच लाख लोगों की भीड़ जुटाने की उम्मीद है। कई सालों बाद हो रही इस सार्वजनिक रैली को 2027 चुनावों से पहले बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है।

READ MORE: Raebareli Dalit Murder Case: राजधानी लखनऊ की सड़कों पर NSUI ने किया प्रदर्शन, कहा- लोगों को मार दिया जा रहा है

मायावती, जो यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं, एकला चलो की नीति पर चलते हुए सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश में जुटी हैं। वहीं इस पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाने की तैयारी है।