विजय कुमार, जमुई। जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नीमारंग क्षेत्र में चल रही तस्करी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी की, जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 6 किलोग्राम गांजा और ₹64,990 नकद राशि बरामद की। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कन्हैया कुमार, पिता जयनारायण साह, निवासी नीमारंग, के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी गांजा की अवैध बिक्री में संलिप्त था। पूछताछ के दौरान उससे तस्करी के नेटवर्क और सप्लाई चेन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा रही है। बरामद गांजा एवं नकद राशि को जब्त कर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे अवैध कार्यों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि नशे के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

ये भी पढ़ें- पुलिस ने भोजपुरी अभिनेता और यूट्यूबर मनी मेराज को पटना से किया गिरफ्तार