Share Market Opening Bell : 8 अक्टूबर — कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 99.61 अंक यानी 0.12% बढ़कर 82,026.36 के स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 17.05 अंक यानी 0.07% की तेजी के साथ 25,125.35 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि बाजार में पूरी तरह जोश नहीं है, लेकिन निवेशकों के चेहरों पर उम्मीद की झलक अब भी कायम है।

इसे भी पढ़ें : सोने-चांदी की कीमत आसमान छू रही, सालभर में हुई 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानिए आज की कीमत…

Share Market Opening Bell

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर चढ़े

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर हरे निशान पर हैं। इनमें टाइटन 4% की मजबूत बढ़त के साथ टॉप गेनर बना हुआ है। वहीं, आईटी दिग्गज इंफोसिस और TCS में 2% तक की तेजी दर्ज की गई है। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, BEL और अन्य 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में हल्की तेजी, FMCG सेक्टर में दबाव

निफ्टी के 50 में से 21 शेयर बढ़त में हैं जबकि 29 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। NSE पर आईटी, फार्मा, बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है, जबकि FMCG और रियल्टी इंडेक्स पर दबाव बना हुआ है।

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला माहौल


एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिश्रित रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई मामूली 0.03% बढ़कर 47,965 पर पहुंचा, जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.06% गिरकर 26,673 पर आ गया। कोरिया का कोस्पी राष्ट्रीय अवकाश के चलते बंद है। चीन में मिड-ऑटम फेस्टिवल के कारण शंघाई कंपोजिट में 8 अक्टूबर तक ट्रेडिंग बंद है।

पश्चिमी बाजारों की बात करें तो, 7 अक्टूबर को अमेरिकी डाउ जोन्स 0.20% गिरकर 46,602 पर बंद हुआ था। नैस्डैक कंपोजिट में 0.67% और S&P 500 में 0.38% की गिरावट देखी गई।

बजाज फिनसर्व ने बदले बीमा कंपनियों के नाम

फाइनेंशियल सर्विसेज क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए, बजाज फिनसर्व ने अपनी बीमा कंपनियों के नाम बदलकर बजाज जनरल इंश्योरेंस और बजाज लाइफ इंश्योरेंस रखे हैं। इस कदम से बजाज समूह का स्वामित्व 74% से बढ़कर 100% हो गया है। यानी अब इसका इंश्योरेंस बिजनेस पूरी तरह “100% बजाज” हो गया है।

विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है

7 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने कैश सेगमेंट में 1,440.66 करोड़ रुपए की खरीदारी की, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 452.57 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की। हालांकि सितंबर में एफआईआई ने ₹35,301 करोड़ के शेयर बेचे थे, लेकिन डीआईआई ने उसी दौरान ₹65,343 करोड़ की नेट खरीदारी कर बाजार में स्थिरता बनाए रखी।

अगस्त के आंकड़ों पर नजर डालें तो विदेशी निवेशकों ने ₹46,902 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹94,828 करोड़ की भारी खरीदारी की थी।

निवेशकों के लिए संकेत

बाजार में हल्की तेजी के बावजूद उतार-चढ़ाव जारी है। वैश्विक संकेतों और घरेलू कॉर्पोरेट गतिविधियों पर आने वाले कुछ दिन निवेश की दिशा तय करेंगे। फिलहाल निवेशकों की नजरें टाटा कैपिटल IPO और IT सेक्टर की चाल पर टिकी हुई हैं।