शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल आज छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लॉक पहुंचे। जहां ग्राम रिगोरा में कल मृत हुए वेदांश पवार के घर पर जाकर परिजनों से उनकी परेशानियों के बारे में चर्चा की। साथ ही मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की। मृतक के परिजनों ने इलाज में हुई समस्याओं और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों के बारे में मंत्री को बताया और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग की।
यह भी पढ़ें: गंदे पानी से बनाई जा रही थी जहरीली सिरप, प्लास्टिक के डिब्बे में रखा गया था, DCGI की रिपोर्ट में खुलासा
छिंदवाड़ा दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने आज हड़ताल पर जाने वाले आईएम के डॉक्टर से चर्चा की। उन्होंने आईएमए के डॉक्टर से बात कर हड़ताल पर न जाने और अपने कार्य पर बन रहने के लिए कहा है। बताया कि नागपुर जाकर पीड़ितों से मुलाकात की है और वहां उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें: Jabalpur Bank Robbery Case: बिहार की ‘दास गैंग’ की मदद करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी, 15 करोड़ की दिनदहाड़े हुई थी डकैती
उन्होंने डॉक्टरों को भी निर्देशित किया है कि 4 साल से कम उम्र के बच्चों को केवल वही दवा लिखें जिसके लिए स्पष्ट निर्देश हैं। साथ ही भारत सरकार की जारी गाइडलाइन का पालन करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें