Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है। रही है। जानकारी के अनुसार सीट बंटवारे पर सभी दलों की सहमति भी बन चुकी है और आज शाम तक सीटों की फाइनल सूची जारी हो सकती है।

कांग्रेस ने 70 सीटों के लिए तय किया नाम

आज होने वाली कांग्रेस की CEC बैठक से पहले कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने करीब 70 विधानसभा सीटों के लिए दो से तीन उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल नेता CEC के सामने बैठेंगे और उसके बाद उन नामों पर चर्चा की जाएगी।

हर सीट पर दो से तीन उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा

हर सीटों पर दो-तीन उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होनी है, उनका ग्राउंड स्तर पर सर्वे भी करवाया गया है कि उनकी छवि कैसी है, कार्यकर्ताओं के बीच कैसी छवि है, जनता में उनकी लोकप्रियता कैसी है, और पार्टी के टिकट के अलावा उनके पास अपना कितना वोट ह। वहीं, जिन सीटों पर दावेदार कम हैं, उन सीटों पर दो नाम पर चर्चा और जिन पर ज्यादा है उन पर तीन नाम पर चर्चा मुमकिन है।

NDA में ज्यादा सिर फुटौवल- अखिलेश प्रसाद सिंह

कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, CEC की बैठक आज हो रही है, पहले चरण की सीटों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, शेष सीटों पर अगले चरण में फैसला किया जाएगा। महागठबंधन में तो सब शांति से निपट गया, वहां (NDA) ज्यादा सिर फुटौवल है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार में सीटों की होती है अपनी-अपनी कैटेगरी, जानें वे खानदानी सीटें, जिसपर चलती है सियासी परिवारों की हुकूमत