इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लिपिक विमल खरे को सागर लोकायुक्त की टीम ने 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद से सीएमएचओ कार्यालय में हड़कंप मच गया। 

READ MORE: स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल पहुंचे छिंदवाड़ा, मृतक वेदांश के परिवार से की चर्चा, डॉक्टरों से हड़ताल पर न जाने की अपील

जानकारी के अनुसार, विमल खरे ने अपने ही साथी कर्मचारी दिलीप डामोर से छुट्टी स्वीकृत करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने या कार्रवाई की गई है। निरीक्षक रोशनी जैन के नेतृत्व में सागर लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप की योजना बनाई और जैसे ही विमल खरे ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H