नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस एयरपोर्ट से शुरुआत में हर साल 2 करोड़ यात्रियों की आवाजाही की उम्मीद है. करीब 2,866 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट सपना मुंबईवासी बीते 25 वर्षों से देख रहे थे. पहले चरण में एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर ने नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की तैयारी कर ली है. उड़ानें दिसंबर से शुरू होंगी. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के उदघाटन के साथ ही कांग्रेस पर भी मुंबई हमले को लेकर जोरदार हमला बोला। पीएम ने पूर्व गृहमंत्री पी चितंबरम के बयान का हवाला देते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार ने मुंबई हमले के बाद विदेशी ताकतों के दबाव में पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं की।
पीएम ने कांग्रेस पर क्या कहा ?
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर 26/11 हमले को लेकर कहा कि, मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस सरकार ने विदेशी दबाव में घुटने तक दिए थे। उन्होंने सवाल किया कि, कांग्रेस बताये की किसके दबाव में पाकिस्तान पर एक्शन नहीं लिया गया।
क्या कहा था चितंबरम ने ?
बता दें कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के 17 साल बाद पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने खुलासा किया कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की योजना बनाई थी, लेकिन अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण इसे टाल दिया गया. उन्होंने कहा कि तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य नेताओं से मुलाकात कर युद्ध न करने की सलाह दी थी. भाजपा ने चिदंबरम के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और तत्कालीन यूपीए सरकार की कमजोर नीति का सबूत बताया.
हवाई सफर को लेकर एयर इंडिया का बयान
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुभारंभ पर एयर इंडिया ने कहा है कि पहले चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत के 15 शहरों को जोड़ने के लिए रोजाना 20 डिपार्चर उड़ानें या 40 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) संचालित करेगी. एयर इंडिया ग्रुप का इरादा 2026 के मध्य तक यहां से अपनी सेवाएं रोजाना 55 प्रस्थान (110 एटीएम) उड़ानों तक बढ़ाने का है. इसमें 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल होंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो शुरु में 18 डेली उड़ानें शुरू करेगी, जो देश के 15 शहरों को जोड़ेंगी, अगले साल मार्च तक इंडिगो एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू होने की उम्मीद है. इसी तरह अकासा एयर ने भी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 100 से ज्यादा वीकली फ्लाइट्स की योजना बनाई है. शुरू में डोमेस्टिक फ्लाइट्स संचालित होंगी.
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के यात्रियों की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है. एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से मुंबई, पुणे और कोंकण क्षेत्र में यात्रियों को सुविधाओं के साथ व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे पश्चिमी भारत के हवाई यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान करेगा.
यात्रियों को मिलेंगी शानदार सुविधाएं
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण में 2 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल-1 ऑपरेशन शुरू करने के लिए तैयार है. इस टर्मिनल में बेहतर सुरक्षा लाइनें और दुनिया की सबसे तेज बैगेज प्राप्ति प्रणाली शामिल होगी. इसके अलावा स्वचालित कियोस्क और बायोमेट्रिक सत्यापन के साथ अगली पीढ़ी के चेक-इन जोन होंगे. विश्वस्तरीय बैगेज क्लेम सिस्टम (शुरुआती ऑपरेशन में दुनिया में सबसे तेज) भी यात्रियों को मिलेगा. इतना ही नहीं, विशाल प्रतीक्षालय, सिंगल-लेन सिक्योरिटी, एडवांस्ड स्कैनिंग जैसे फीचर भी इसे खास बनाते हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक