कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप कांड को लेकर जांच तेज हो गई है। आज ड्रग इंस्पेक्टर के साथ औषधि विभाग की टीम फिर कटारिया फार्मा के ऑफिस पहुंची। श्री सन फार्मा कंपनी द्वारा सप्लाई की गई अन्य दवाओं की भी जांच की गई। 

यह भी पढ़ें: MP में यहां खुदाई के दौरान मिली सैकड़ों साल प्राचीन प्रतिमाएं, 10वीं-11वीं शताब्दी के होने का दावा, शिव मंदिर के अवशेष में दुर्लभ मूर्तियां

चेन्नई की श्री सन फार्मा कंपनी ने ही कोल्ड्रिफ सिरप बनाई थी। औषधि विभाग के अनुसार श्री सन फार्मा की बनाई गई दूसरी दवाओं में भी गड़बड़ियां हो सकती हैं। करीब 35 दवाओं की सूची लेकर औषधि विभाग की टीम पहुंची। 

यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही: प्रसव से पहले सॉल्यूशन लगाते ही झुलस रही गर्भवती महिलाओं की स्किन, विभाग ने रोकी सप्लाई

कटारिया फार्मास्यूटिकल्स द्वारा श्री सन फार्मा से खरीदी गई सभी दवाओं के स्टॉक की जांच की गई। सैंपल्स भी जब्त कर जांच के लिए भेजे गए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H