शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में बड़ी कार्रवाई हुई है। सिविल सर्जन डॉ. नरेश गोन्नाडे हटा दिए गए हैं। वह एक समय पर CMHO समेत 3 पदों पर थे। उनकी जगह डॉ. सुशील दुबे को जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में मासूम बच्चों की मौत का मामला: कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली सन फार्मा कंपनी की सप्लाई दवाओं की जांच, सैंपल्स किए जब्त
स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के सामने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था। कहा गया था कि इस आपदा के समय भी एक ही व्यक्ति तीन पदों का प्रभार संभाल रहा है। जिससे प्रशासन की कार्य क्षमता प्रभावित हो रही है। डॉ. नरेश गोन्नाडे इस समय सीएमएचओ छिंदवाड़ा, सीएमएचओ पांढुर्ना और सिविल सर्जन जिला अस्पताल छिंदवाड़ा के प्रभार अपने पास रखे हुए थे। इस कारण विभाग की कार्य क्षमता प्रभावित हो रही है।

यह भी पढ़ें: श्योपुर नगर पालिका अध्यक्ष रेणु गर्ग को पद से हटाया, ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सभी अधिकारों पर लगाई रोक
इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने तुरंत कार्यवाही करते हुए डॉक्टर नरेश गोन्नाडे से सिविल सर्जन का कार्यभार तुरंत खत्म करते हुए उनके जगह डॉक्टर सुशील दुबे की नियुक्ति कर दी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें