चेतन योगी, देवास। Dewas Crime News: मध्य प्रदेश के देवास में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की तीर मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 

यह भी पढ़ें: श्योपुर नगर पालिका अध्यक्ष रेणु गर्ग को पद से हटाया, ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सभी अधिकारों पर लगाई रोक

हाटपिपल्या थाना क्षेत्र के नानूखेड़ा गांव का पूरा मामला है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र का खाना बनाने की बात पर पत्नी मानू बाई से विवाद हुआ था। जिसके बाद आक्रोशित होकर उसने पेट में तीर मारकर पत्नी की हत्या कर दी। 

यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में मासूम बच्चों की मौत का मामला: कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली सन फार्मा कंपनी की सप्लाई दवाओं की जांच, सैंपल्स किए जब्त

पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हाटपिपल्या पहुंचाया। गुरुवार को इसकी रिपोर्ट आएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

यह भी पढ़ें: MP में यहां खुदाई के दौरान मिली सैकड़ों साल प्राचीन प्रतिमाएं, 10वीं-11वीं शताब्दी के होने का दावा, शिव मंदिर के अवशेष में दुर्लभ मूर्तियां  

ASP जयवीर भदौरिया ने बताया कि आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H