जुबैर अंसारी /सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान होगा पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
इसी बीच सुपौल जिले की सबसे चर्चित सीट छातापुर विधानसभा (45) पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। यह सीट इसलिए खास है क्योंकि यहां से भाजपा के मौजूदा विधायक और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं। छातापुर सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है। नीरज कुमार सिंह ने इस सीट से अब तक चार बार जीत हासिल की है और हर बार भारी अंतर से विपक्षी उम्मीदवारों को शिकस्त दी है। पिछले चुनाव में जब महागठबंधन में जदयू भी शामिल थी तब भी नीरज कुमार ने विपक्ष को कड़ी टक्कर दी थी। राजद ने तब चौहान जाति से आने वाले डॉ. विपिन कुमार सिंह को मैदान में उतारा था, लेकिन मंत्री नीरज कुमार ने करीब 23 हजार वोटों के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की और चौथी बार विधानसभा पहुंचे।

उम्मीदवार के चयन में उलझा विपक्ष

इस बार भी एनडीए ने मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू पर ही भरोसा जता सकता है। वहीं महागठबंधन की ओर से अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है, और छातापुर को लेकर महागठबंधन के अंदर मंथन जारी है। सूत्रों के अनुसार, इस सीट से कुल 22 लोगों ने पार्टी कार्यालय में आवेदन दिया है।

संजीव मिश्रा का नाम सबसे आगे

चर्चाओं के बाजार में मुकेश सहनी की पार्टी (वीआईपी) से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। संजीव मिश्रा पिछले छह महीनों से छातापुर विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने में सक्रिय हैं। वे लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और मंत्री नीरज कुमार के विकास कार्यों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।
स्थानीय लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ी है और राजनीतिक गलियारों में उन्हें एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

राजद और अन्य दलों से भी कई दावेदार मैदान में

महागठबंधन की ओर से राजद भी दमदार उम्मीदवार की तलाश में है। पूर्व सहायक इनकम टैक्स पदाधिकारी बैधनाथ मेहता, जिन्होंने नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा था और सुपौल लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, अब राजद के टिकट से छातापुर से दावेदारी कर रहे हैं। वहीं पिछले चुनाव के उम्मीदवार डॉ. विपिन सिंह भी एक बार फिर टिकट की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसके अलावा, मुस्लिम समुदाय से दो नाम पूर्व महागठबंधन उम्मीदवार जहूर आलम और अब्दुल जलील भी रेस में शामिल हैं।

मुझे जनता का आशीर्वाद है

मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू इस बार भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ग और समुदाय के लोग उनके साथ हैं। स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों और जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए भाजपा को पूरा भरोसा है कि छातापुर की सीट एक बार फिर उनके खाते में जाएगी।

छातापुर बनेगा बड़ा मुकाबला केंद्र

राजनीतिक जानकारों की मानें तो छातापुर इस बार भी सुपौल जिले की सबसे हॉट सीट साबित होगी। मंत्री नीरज कुमार जहां अपने विकास कार्यों और संगठन शक्ति के दम पर मैदान में हैं, वहीं महागठबंधन अब ऐसे चेहरे की तलाश में है जो उन्हें कड़ी टक्कर दे सके। सूत्रों की माने तो अगर वीआईपी ने संजीव मिश्रा को टिकट दिया, तो मुकाबला दिलचस्प और कड़ा हो सकता है। फिलहाल मंत्री नीरज कुमार पूरी तरह चुनावी मूड में हैं और अपनी जीत के प्रति आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, जबकि महागठबंधन में उम्मीदवार को लेकर माथापच्ची जारी है। आने वाले कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी कि आखिर कौन भिड़ेगा मंत्री बब्लू सिंह से इस छातापुर हॉट सीट पर।