शब्बीर अहमद, भोपाल/शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से एक और बच्चे की मौत हो गई। बच्चा नागपुर के जीएमसी अस्पताल में भर्ती था। रात करीब 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। कोल्ड्रिप कफ सिरप से अब तक 19 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं SIT ने तमिलनाडु से इस सिरप के मालिक रंगानाथन गोविंदन को हिरासत में लिया है।

दरअसल, छिंदवाड़ा के परासिया के सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीन सोनी अपने निजी क्लीनिक में बच्चों का इलाज कर रहे थे। निजी प्रैक्टिस के दौरान शिशुओं को ऐसी दवाइयां पर्चे पर लिखी गई, जिसके सेवन के बाद बच्चों को तेज बुखार और पेशाब में कठिनाई हुई और उनकी किडनी पर विपरीत प्रभाव पड़ा। कफ सिरप से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी पर ‘कोल्ड्रिफ’ नामक जहरीली कफ सिरप बनाने का आरोप है।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में SIT की बड़ी कार्रवाई: ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार, पुलिस से बचने लगातार बदल रहा था ठिकाना

दवा कंपनी का मालिक गिरफ्तार, बीजेपी ने कही ये बात

इस मामले में एसआईटी ने तमिलनाडु से दवां कपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को हिरासत में लिया है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा- हत्यारा दवा निर्माता तमिलनाडु में गिरफ्तार — मध्यप्रदेश की SIT की बड़ी कार्रवाई! मध्यप्रदेश की मासूम जानों से खेलने वाला अब कानून के शिकंजे में है—मोहन सरकार में कोई भी अपराधी बच नहीं सकेगा।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में मासूम बच्चों की मौत का मामला: कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली सन फार्मा कंपनी की सप्लाई दवाओं की जांच, सैंपल्स किए जब्त

कांग्रेस पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने तमिलनाडु से उस दवा निर्माता को गिरफ्तार किया है, जिसकी जहरीली दवा से मध्यप्रदेश के कई मासूम बच्चे काल-कवलित हो गए थे। मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने इस पूरे मामले में जिस तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए, वह प्रशंसनीय और जनहित की सच्ची भावना का उदाहरण है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को चाहिए कि वे तमिलनाडु सरकार के इस घातक दवा-कांड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें, और राहुल गांधी से पूछें

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H