कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में होटल में फायरिंग करने वाला आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्तर से दूर है। वारदात के बाद शहर छोड़कर भागने की आशंका है। फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

दरअसल, पुराने बस स्टैंड स्थित होटल अभिनंदन में दशहरे के दिन खाना खाने के दौरान विवाद हो गया था। इसके बाद बीते मंगलवार को आरोपी गोलू कबाड़ी अपने साथियों के साथ होटल पहुंचा और एक के बाद एक चार राउंड फायरिंग कर दी। होटल संचालक बाल बाल बच गया। फायरिंग की यह खौफनाक वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

ये भी पढ़ें: इंदौर टीआई सुसाइड केस में बड़ा फैसला: महिला ASI रंजना खोडे को नौकरी से निकाला, जांच में ब्लैकमेलिंग के आरोप साबित

दिनदहाड़े खौफनाक वारदात के बाद आरोपी वहां भाग निकला था। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई थी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी गोलू कबाड़ी उर्फ गोलू विश्वकर्मा घमापुर क्षेत्र का आदतन अपराधी बताया जा रहा है। फिलहाल मदनमहल थाना पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमार कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: घोर कलयुगः छोटे भाई ने दी थी 10 लाख रुपए में बड़े भाई की हत्या की सुपारी, ये रही वजह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H