अजयारविंद नामदेव, शहडोल। नशे के सौदागरों के खिलाफ चल रही प्रदेशव्यापी सख्ती के बीच शहडोल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने विंध्य क्षेत्र के कुख्यात नशा तस्कर रमेश जायसवाल को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह बदमाश शहडोल अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, लेकिन इश्क के इस चक्कर में वो सलाखों के पीछे पहुंच गया।
11 से अधिक एनडीपीएस के मामले दर्ज
दरअसल सीधी जिले के थाना रामपुर नैकिन के ग्राम खाड़ा का रमेश जायसवाल लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त था। उस पर रामपुर नैकिन, अमरपाटन और शहडोल सीधी जिले के कई थानों में 11 से अधिक एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। बीती रात रमेश अपनी प्रेमिका से मिलने शहडोल आया, जहां किसी बात को लेकर उसका प्रेमिका के परिजनों से विवाद हो गया।
आदमखोर सियार का आतंक: 11 साल के मासूम पर जानलेवा हमला, बेटे को बचाने भिड़ गया पिता, फिर…
कई जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी
मामला थाने पहुंचा तो कोतवाली पुलिस ने पूछताछ शुरू की। तलाशी में उसके पास से एक 7.65 एमएम की पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, 5 स्मार्ट फोन, एक लग्जरी कार, 65 हजार नगदी और नशे से जुड़ी कुछ संदिग्ध सामग्री बरामद हुई। जांच में खुलासा हुआ कि यह व्यक्ति विंध्य का सबसे बड़ा नशा सप्लायर है, जिसकी तलाश कई जिलों की पुलिस कर रही थी।
शिक्षक के 10 हजार पदों पर भर्ती का मामलाः हाईकोर्ट ने शासन, शिक्षा विभाग और DPI से 2 सप्ताह
प्रदेश में नशे पर सख्ती, सीएम ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में प्रदेश में नशे और ड्रग्स के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि ड्रग्स और प्रतिबंधित कफ सिरप जैसे कोरेक्स की अवैध बिक्री पर हर स्तर पर अंकुश लगाया जाए। सीएम ने पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय बनाकर नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के आदेश दिए हैं। जिलों के कलेक्टर और एसपी को इंडस्ट्रियल बेल्ट में निगरानी बढ़ाने और फार्मासिस्टों से दवाओं का पूरा रिकॉर्ड रखने के निर्देश भी दिए हैं।
घोर कलयुगः छोटे भाई ने दी थी 10 लाख रुपए में बड़े भाई की हत्या की सुपारी, ये रही वजह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें