Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कल 10 अक्टूबर से पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने पार्टी से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया है।

अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष थे लक्ष्मेश्वर राय

लक्ष्मेश्वर राय अभी तक जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। उनके पार्टी छोड़ने को चुनाव से पहले नीतीश कुमार के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है। गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। वहीं दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी खींचतान जारी है।

पार्टी पर लगाया ये गंभीर आरोप

जदयू छोड़ने के बाद लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि पार्टी अब अपने मूल उद्देश्य से भटक चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जदयू पूरी तरह से संजय झा के इशारों पर चल रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों का कोई महत्व नहीं रह गया है। राय ने दावा किया कि तेजस्वी यादव में अतिपिछड़ा समाज के लिए काम करने की प्रतिबद्धता है, इसलिए उन्होंने राजद का साथ चुना है।

लक्ष्मेश्वर राय का राजनीतिक करियर

लक्ष्मेश्वर राय का राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प रहा है। वे मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के ठाढी गांव के रहने वाले हैं और किसान परिवार से आते हैं। 2006 में उन्होंने जिला परिषद का चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2011 में वे जिला पार्षद बने। 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर लौकहा सीट से उन्होंने जीत दर्ज की और भाजपा प्रत्याशी प्रमोद प्रियदर्शी को हराया। इसके बाद उन्हें बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री बनाया गया।

पूरे जिले पर पड़ सकता है असर

अब चुनाव से पहले उनका जदयू छोड़कर राजद में शामिल होना न सिर्फ मधुबनी बल्कि पूरे उत्तर बिहार की राजनीति पर असर डाल सकता है। अतिपिछड़ा वर्ग में उनकी पकड़ को देखते हुए यह कदम जदयू के लिए चुनावी समीकरण बिगाड़ने वाला साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: राजद को इन 7 सीटों पर है नए चेहरों की तलाश, टिकट कटौती से कई सिटिंग विधायकों की बढ़ी टेंशन, तेजस्वी खेल सकते हैं ये बड़ा दाव