सुल्तानपुर. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल चल रहे कुछ लोगों को रौंद दिया. घटना में 2 बहनों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- UP में सेफ नहीं बहन-बेटियां! महिला को सुनसान इलाके में ले गया ऑटो चालक, फिर जो हुआ जानकर दहल उठेगा दिल

बता दें कि पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र का है. जहां 2 बहनें गांव से पास ही विसर्जन मेले में गई थीं. जब दोनों कुछ लोगों के साथ घर लौट रही थी तभी एक रफ्तार ट्रक ने सभी को रौंद दिया. घटना में दोनों बहनों की मौके पर ही जान चली गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे का शिकार हुए लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- ये इंसान हैं या हैवान! गर्भवती महिला की बेरहमी से पिटाई, दुनिया में आने से पहले ही बच्चे की मौत, जानिए पूरा मामला

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बहनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. घटना में मृतकों की पहचान ओदरा गांव निवासी 18 वर्षीय रीमा और 12 वर्षीय सीमा के रूप में हुई है.