कुंदन कुमार, पटना। राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव से पूर्व बड़ी घोषणा की है। तेजस्वी ने कहा है कि, अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है, तो बीस महीनों के अंदर अधिनियम बनाकर सभी घरों में एक लोग को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि, मात्र 20 महीने में मैं अपना यह मिशन पूरा करूंगा।

गधे के सिप पर नहीं निकल सकता सिंग- मांझी

तेजस्वी के इस ऐलान पर एनडीए के साथी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया सामने आई है। मांझी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- ‘लालू परिवार के सत्ता के प्रति बौखलाहट देखकर ऐसा लगता है कि… तेजस्वी यादव अगले प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा करते हुए कहेंगें “यदि बिहार में राजद सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को चांद और मंगल ग्रह पर चार कठ्ठे का एक-एक फार्म हाउस दिया जाएगा” बेटा ललटेनवा… “गदहा चाहे कितने कोशिश कर ले ओकर सिर पर सिंग नहीं निकल सकता” बूझे…’

सामाजिक न्याय के बाद आर्थिक न्याय’ पर फोकस

तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा में कहा कि महागठबंधन अब सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय की दिशा में काम करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास का स्पष्ट विजन उनके पास है और उन्होंने सत्रह महीने की सरकार में जो वादे किए थे उन्हें पूरा भी किया। तेजस्वी ने कहा अब बिहार बदनाम नहीं, विकास और रोजगार के लिए जाना जाएगा।

एनडीए पर साधा निशाना

एनडीए पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों में एनडीए ने बिहार को सिर्फ असुरक्षा और बेरोजगारी दी जबकि महागठबंधन लोगों को सम्मान और खुशी देगा। तेजस्वी ने कहा हम ठगने का नहीं काम करने का काम करेंगे। हमारी घोषणाएं सिर्फ बातें नहीं, ठोस योजनाएं हैं जिन्हें हम पूरा करेंगे। 

ये भी पढ़ें- जन सुराज ने करगहर सीट से भोजपुरी गायक रितेश पांडे को बनाया अपना उम्मीदवार, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल