पटना। भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। बुधवार को पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्योति पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ज्योति मुझसे टिकट के लिए संपर्क कर रही थी साथ ही उन्होंने भावुक होकर कहा कि मैं भी चाहता हूं जब घर जाऊं तो मेरे बच्चे दरवाजा खोलें। पवन सिंह के आरोपों पर ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि अगर आपको बच्चे चाहिए थे तो फिर मुझे अबॉर्शन की दवा क्यों खिलाई? ज्योति ने पहले योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई थी, और अब उन्होंने बीजेपी नेता व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से भी न्याय की अपील की है।

बृजभूषण बोले, मामला कोर्ट में है

ज्योति सिंह की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है। उन्होंने कहा एक केस बलिया में और दूसरा बिहार में चल रहा है। ऐसे में मैं या कोई और कुछ नहीं कर सकता। जो कोर्ट तय करेगी वही अंतिम फैसला होगा।

सपना चौधरी उतरीं पवन सिंह के समर्थन में

इस विवाद में अब हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी भी कूद पड़ी हैं। सपना ने कहा कि अगर अंजली राघव को मंच पर पवन सिंह का कमर छूना गलत लगा था, तो उन्होंने उसी वक्त विरोध क्यों नहीं किया? सपना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है।

विधायक बनना चाहती हैं ज्योति

पवन सिंह ने आरोप लगाया कि ज्योति राजनीतिक लाभ के लिए उनके पास आई थीं। उन्होंने कहा चुनाव नजदीक है, इसलिए अब ज्योति को मेरी याद आई है। वह विधायक बनना चाहती हैं, इसलिए मेरे पास पहुंची हैं।

सिंदूर मेरे लिए मजाक नहीं

पवन सिंह के इन बयानों के बाद ज्योति सिंह ने फेसबुक पर लिखा कि मान लेती हूं मैं अब आई हूं, लेकिन जब आपको रिश्ता नहीं रखना था तो लोकसभा चुनाव के दौरान मुझे क्यों बुलाया? दीपक भइया से बोलकर मेरी मांग में सिंदूर क्यों भरा? ज्योति ने आगे लिखा कि आपके लिए सिंदूर मजाक हो सकता है, लेकिन मेरे लिए नहीं। एक औरत के लिए उसका सिंदूर उसकी ताकत होता है। जो आपने काराकाट के होटल में मेरी मांग में भरा था, अब बोल दीजिए कि ये झूठ है। भगवान इंसाफ करेंगे।