पटना। बिहार की राजधानी में नशे के कारोबार पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 5 करोड़ रुपए मूल्य का गांजा जब्त किया है। मसौढ़ी पुलिस ने छापेमारी कर 369 किलो 730 ग्राम गांजा बरामद किया जिसे पश्चिम बंगाल से ट्रक में भरकर लाया जा रहा था। इस खेप की डिलीवरी पटना के मीठापुर इलाके में होने वाली थी। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
मसौढ़ी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से गांजे की बड़ी खेप पटना की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चेकपोस्ट पर विशेष जांच अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान बीआर-01 जीएच 8399 नंबर के ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में पुलिस को 12 बोरियों में भरे 36 पैकेट गांजे मिले। जब इन्हें तौला गया तो वजन 369.730 किलोग्राम निकला। पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है।
दोनों पटना जिले के रहने वाले
ट्रक से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लक्ष्मण कुमार (ड्राइवर) और गुड्डू कुमार (खलासी) के रूप में हुई है। दोनों तस्कर पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और ट्रक को जब्त कर थाने ले जाया गया। जांच में यह भी पता चला है कि यह खेप बंगाल के मालदा जिले से लोड की गई थी और पटना पहुंचने के बाद इसे शहर के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई किया जाना था।
तस्करी के नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
पटना के पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह कई राज्यों में फैला हुआ है और इसका संचालन एक बड़े सरगना द्वारा किया जाता है। एसपी ने बताया, मुख्य सौदागर ट्रक का मालिक है फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है और कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य सिर्फ खेप पकड़ना नहीं बल्कि पूरे तस्करी नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है।
कब और कैसे आती थी यह खेप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह नेटवर्क पिछले कुछ महीनों से बंगाल-झारखंड- बिहार रूट के जरिए गांजा की तस्करी कर रहा था। ट्रक के दस्तावेजों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वाहन का इस्तेमाल पहले भी इसी तरह की अवैध सप्लाई में किया गया था। हर बार खेप को फलों या सब्जियों की आड़ में ट्रांसपोर्ट किया जाता था ताकि जांच के दौरान शक न हो।
NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने इस पूरे मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसपी ने कहा कि जिन लोगों ने इस खेप की सप्लाई ऑर्डर की थी, उनकी पहचान भी जल्द कर ली जाएगी। मसौढ़ी पुलिस के अनुसार इस ऑपरेशन से नशे के बड़े नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा। बिहार पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है जो राज्य में नशे का कारोबार फैला रहे हैं।
नेटवर्क को खत्म करना हमारा लक्ष्य
एसपी परिचय कुमार ने कहा यह कार्रवाई सिर्फ एक ट्रक पकड़ने की नहीं बल्कि पूरे तस्करी नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल है। जिन लोगों ने इस कारोबार में पैसा लगाया है, उन तक भी पुलिस जल्द पहुंचेगी।उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को नशे से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।