दक्षिणी फिलीपींस में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता का जोरदार भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। चूंकि यह तटीय क्षेत्र के पास आया, इसलिए समुद्र में तेज हलचल की संभावना जताई जा रही है, जो सुनामी का रूप ले सकती है।

Phivolcs के अनुसार, स्थानीय सुनामी परिदृश्य डेटाबेस से मिले अनुमानों के मुताबिक लहरें सामान्य ज्वारीय स्तर से एक मीटर या उससे अधिक ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं। कुछ बंद खाड़ियों और संकीर्ण जलमार्गों में इनकी ऊंचाई इससे भी अधिक हो सकती है।

Phivolcs ने चेतावनी दी है कि अगले दो घंटे में समुद्र में सुनामी की लहरें उठ सकती हैं, इसलिए लोगों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। एजेंसी ने संभावित आफ्टरशॉक्स और नुकसान को लेकर भी सतर्क किया है। यूएस सुनामी वार्निंग सिस्टम के अनुसार, भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में जानलेवा सुनामी की आशंका है। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या हताहत की तुरंत कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप की गहराई लगभग 62 किलोमीटर (38.5 मील) थी। Philippine Institute of Volcanology and Seismology (Phivolcs) ने बताया कि भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स (भूकंप के झटके) आने की संभावना है। Phivolcs ने अनुमान जताया है कि पहली सुनामी लहरें 10 अक्टूबर 2025 को सुबह 09:43:54 से 11:43:54 (PST) के बीच तटों तक पहुंच सकती हैं और ये लहरें कई घंटों तक जारी रह सकती हैं।

स्थानीय प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को तुरंत ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। आपातकालीन सेवाओं को सतर्क कर दिया गया है और नागरिकों से सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

बता दें कि पिछले हफ्ते ही फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 74 लोगों की मौत हो गई थी और कई ऐतिहासिक इमारतों को नुकसान पहुंचा था।

इसके अलावा, एक दिन पहले ही दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के गंजी तिब्बती स्वायत्त प्रांत के शिनलोंग काउंटी में 5.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 30.84° उत्तरी अक्षांश और 99.86° पूर्वी देशांतर पर, जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक