कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के महिला थाने में करवा चौथ के मौके पर पति-पत्नी के झगड़े के अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। तीन मामलों में पति ने पत्नी को साड़ी नहीं दिलाई, जिससे झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया। आइए जानते है पूरा मामला क्या है…

यूं तो ग्वालियर के महिला थाने में सालभर में रिकॉर्ड पति-पत्नी के झगड़े से जुड़े मामले सामने आते हैं, लेकिन इस बार करवा चौथ से पहले पति-पत्नी के बीच हुए झगड़ों की जो वजह सामने आई है, उसने काउंसलर्स को भी हैरान कर दिया। महिला थाने के काउंसलर्स के मुताबिक, पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने के लिए काउंसलिंग की जाती है। इसी दौरान कुछ ऐसे मामले भी सामने आए, जिसमें पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान काउंसलिंग में विवाद की अजब-गजब वजह सामने आई।

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025 : पति की लंबी आयु के लिए आज सुहागिन महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और छत्तीसगढ़ में चंद्र उदय का समय …

पति ने करवा चौथ पर साड़ी नहीं दिलाई तो पत्नी ने झगड़ा कर लिया, सूट पहनने वाली पत्नी ने करवा चौथ पर साड़ी की डिमांड की तो झगड़ा हो गया। ऐसे में पति को समझाया गया कि वे अपनी पत्नी को साड़ी दिलाएं, जिसके बाद दोनों के बीच खुशी- खुशी राजीनामा हुआ और उनका रिश्ता टूटने से बचा। पत्नी के साथ झगड़े से परेशान पति ने बताया कि वह ग्वालियर का रहने वाला है, उसने काउंसलिंग के बाद पत्नी को करवा चौथ पर साड़ी खरीदने रुपये दे दिए, अब सब कुछ शांत है।

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Special: करवा चौथ पर साल में एक बार खुलता है यह अनूठा मंदिर, भक्तों को मिलता है विशेष प्रसाद

करवा चौथ के मौके पर पति-पत्नी के झगड़े के ये मामले दिखाते हैं कि छोटी-छोटी बातें भी रिश्तों में बड़ी दरार पैदा कर सकती हैं। पुलिस और काउंसलर की मदद से इन रिश्तों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो काफी हद तक सफल भी हो रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H