दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 में सड़क पर बने गड्ढे के कारण एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया, जिससे वहां से गुजर रही एक महिला की मौत हो गई। ट्रक पलटने के कारण सड़क पर यातायात भी बाधित हुआ और लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलने पर बिंदापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को सड़क के एक तरफ किया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है।
पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 40 वर्षीय रेणू देवी के रूप में हुई है। वह जेजे कॉलोनी, फेज तीन, द्वारका में अपने परिवार के साथ रहती थी। परिवार में पति शिवम चौधरी, पांच बेटियां और दो बेटे हैं। शिवम एक लोन कंपनी में सुरक्षाकर्मी हैं। उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है, बड़ा बेटा कन्हैया पढ़ाई करता है और बाकी बच्चे घर पर रहते हैं। रेणू देवी घर से थोड़ी दूरी पर चाय की दुकान चलाती थीं और कई घरों में घरेलू सहायिका का काम भी करती थीं। हादसे की सूचना मिलने पर बिंदापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को सड़क के एक तरफ किया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि बिंदापुर थाना पुलिस को ट्रक पलटने की सूचना मिलने के बाद SHO बिंदापुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि सेक्टर तीन में मोड़ के पास एक ट्रक पलटा हुआ था और उसमें रोड़ी भरी हुई थी, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका था।
मौके पर क्रेन बुलाई गई और लोगों की मदद से ट्रक को सड़क के किनारे साइड किया गया। ट्रक के नीचे से महिला का शव बरामद हुआ, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में महिला की पहचान रेणू देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई, जो घटनास्थल के पास स्थित जेजे कॉलोनी, फेज तीन, द्वारका में रहती थीं। पुलिस ने महिला के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
सड़क का गड्ढा बना हादसे की वजह
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे वाली सड़क पर गहरा गड्ढा बना हुआ है, जिसे हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। ट्रक की तेज रफ्तार और मोड़ होने के कारण यह पलटा। हादसे के समय महिला रेणू देवी (40 वर्ष), जो जेजे कॉलोनी, फेज तीन, द्वारका की निवासी थीं, अपना काम खत्म कर पैदल घर लौट रही थीं। वह सड़क के किनारे चल रही थीं और ट्रक के पलटने के समय उसकी चपेट में आ गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक