28 Balls Century By Abhishek Sharma: जिस खिलाड़ी ने आज से एक साल पहले महज 28 बॉल पर शतक ठोका था वो इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में तबाही मचाने उतरेगा. उसे स्क्वाड में जगह मिली हुई है. ये वही खिलाड़ी है, जो महज 24 मैच खेलकर 2 शतक ठोक चुका है. टी20 में वो टीम इंडिया का नया तूफानी ओपनर है.

28 Balls Century By Abhishek Sharma In T20 Cricket: टी20 क्रिकेट में शतक लगाना आम बात है, लेकिन जब ये शतक गोली की रफ्तार से आता है तो चर्चा होना लाजमी है. भारतीय क्रिकेट को एक ऐसा स्टार मिल गया है, जिसने आज से एक साल पहले टी20 क्रिकेट में ऐसी तबाही मचाई थी, जिसने सभी को चौंका दिया था. ये कोई और नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने 28 बॉल पर शतक ठोक दिया था. आइए जानते हैं उन्होंने ये कमाल कब और किस टीम के खिलाफ किया था..
अभिषेक शर्मा मौजूदा भारतीय टी20 टीम के स्टार ओपनर हैं. पहले आईपीएल और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में इस युवा बैटर ने अपने विस्फोटक अंदाज से खास पहचान बनाई है. टीम इंडिया में डेब्यू करने से पहले जब अभिषेक उतने पॉपुलर नहीं थे तब उन्होंने टी20 क्रिकेट में कुछ ऐसा किया था, जिसके चलते पूरे विश्व क्रिकेट में उनका नाम गूंज उठा था. शायद बहुत कम फैंस इस कमाल के बारे में जानते होंगे.
आखिर अभिषेक शर्मा ने क्या कमाल किया था?
हम जिस कमाल की बात कर रहे हैं वो 28 बॉल पर सेंचुरी बनाना है. अभिषेक ने आज से करीब एक साल पहले 5 दिसंबर 2024 को मेघालय टीम के खिलाफ ये कमाल किया तथा. सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के तहत खेले गए उस मैच में अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में शतक जड़ दिया था. पंजाब के लिए खेलते हुए इस युवा ओपनर ने 29 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए थे. खास बात ये रही थी कि उनकी इस पारी में 11 छक्के और 8 चौके शामिल थे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट था 365.51. यानी हर गेंद पर लगभग चार रन बने थे.
अभिषेक के सामने बेबस थे गेंदबाज
अभिषेक शर्मा की उस तूफानी पारी को जिसने भी देखा वो हैरान था. ऐसा इसलिए क्योंकि वो पल ऐसा था जब विरोधी गेंदबाज बेबस दिख रहे थे और फील्डर्स के पास सिर्फ बॉल को बाउंड्री पार जाते हुए देखने के अलावा कोई चारा नहीं था. अभिषेक शर्मा का यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट में अनोखा था, जिसे बाद में गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल ने त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक बनाकर तोड़ दिया था और वो टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने थे.
सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड किसके नाम?
अगर बात करें पूरे विश्व की तो सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. उन्होंने 17 जून 2024 को साइप्रस के खिलाफ मात्र 27 गेंदों में शतक पूरा किया था. साहिल ने 41 गेंदों पर 144 रन ठोके थे, जिसमें 18 छक्के और 6 चौके शामिल थे. उन्होंने इस प्रदर्शन से क्रिस गेल का पुराना रिकॉर्ड (30 गेंदों में IPL शतक) तोड़ दिया था.
डेब्यू के बाद से ही छाए अभिषेक, आज हैं नंबर 1 टी20 बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा ने जुलाई 2024 में भारत के लिए डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो लगातार रन बना रहे हैं. हाल में हुए एशिया कप 2025 में भी ये खिलाड़ी चमका था. अभिषेक के नाम 36.91 की औसत और 196 के स्ट्राइक रेट से 849 रन दर्ज हैं. वो अब तक 5 फिफ्टी और 2 शतक ठोक चुके हैं. ये आंकड़े बेहद जबरदस्त हैं. उन्हें टीम इंडिया का फ्यूचर माना जा रहा है. महज 25 साल की उम्र में अभिषेक टी20 के नंबर एक बल्लेबाज बन चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक