कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। संभाग के सबसे बड़े शासकीय जयारोग्य अस्पताल में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि अस्पताल में काम करने वाले सभी सफाई कर्मी काम बंद हड़ताल पर चले गए हैं, सैलरी और दीपावली बोनस ना मिलने के चलते यह प्रदर्शन शुरू किया है।

350 से ज्यादा सफाई कर्मी हड़ताल पर

दरअसल ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित होने वाले जयारोग्य अस्पताल समूह में 350 से ज्यादा सफाई कर्मी काम बंद हड़ताल पर चले गए हैं। यह सभी सफाईकर्मी एजाइल सिक्योरिटी फोर्स आउटसोर्स प्रोवाइडर कंपनी के अधीन काम करते है। कंपनी के द्वारा समय पर सैलरी न दिए जाने और दीपावली बोनस न मिलने पर यह प्रदर्शन शुरू किया है।

आज सभी को सैलरी रिलीज कर दी जाएगी

प्रदर्शन के चलते जयारोग्य अस्पताल, कमलाराजा अस्पताल, एक हजार बिस्तर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में सफाई का काम पूरी तरह से ठप हो गया है। मेडिकल कॉलेज पर हुए प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्रबंधन ने आउटसोर्सिंग कंपनी से सफाईकर्मियों को लेकर चर्चा की है। कंपनी ने बताया है कि आज सभी को सैलरी रिलीज कर दी जाएगी। हालांकि कर्मचारियों ने एलान किया है कि यदि सैलरी नहीं आई तो वह सभी काम पर नहीं लौटेंगे।

रघुवीर -सफाईकर्मी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H