IPL 2026, CSK likely to release These Five Players : दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग के अगले सीजन की तैयारियां जोरों पर है. जही हां, साल 2026 में होने वाले 19वें सीजन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. IPL 2026 में मिनी ऑक्शन होगा, जिसकी संभावित तारीखें सामने आई हैं. अगले सीजन की नीलामी 13 से 15 दिसंबर 2025 के बीच होने की पूरी संभावना है. टीमों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2025 दी गई है. यानी अब कुछ ही हफ्तों में तय हो जाएगा कि कौन रहेगा अपनी टीम में और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

नीलामी की संभावित तारीखों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कैंप से बड़ी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एमएस धोनी की सुपरहिट टीम अगले सीजन से पहले कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रही है. इस लिस्ट में वो खिलाड़ी शामिल हैं, जो पिछले सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे थे और टीम की नाक कटाई थी. इस लिस्ट में सैम करन, डेवॉन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा और विजय शंकर जैसे नाम शामिल हैं. इन पर चेन्नई ने भरोसा जताया था, लेकिन करोड़ों लेने के बाद भी वो कुछ खास नहीं कर पाए थे.

IPL 2025 में कैसा रहा था इन 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन?

सैम करन (Sam Curran) – इंग्लिश ऑलराउंडर करन से टीम को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने पिछले सीजन में सिर्फ 5 मैचों में 114 रन बनाए थे और सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर सके थे, जबकि सैम कुरेन को चेन्नई ने नीलामी में 2.40 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था.

डेवॉन कॉनवे (Devon Conway)- पिछले दो सीजन तक टीम के भरोसेमंद ओपनर रहे कॉनवे का बल्ला 2025 में खामोश रहा था. 6.25 करोड़ वाले इस खिलाड़ी ने 6 मैचों में सिर्फ 156 रन बनाए थे. जिस भी मैच में वो खेले टीम को बढ़िया शुरुआत नहीं दिला पाए थे.

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) – पिछले सीजन चेन्नई ने इस खिलाड़ी को 3.40 करोड़ में खरीदकर 5 मैच खिलाए थे, जिनमें से वो एक भी मैच में नहीं चले. 5 पारियों में उनके नाम सिर्फ 55 रन थे.

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)- पिछले सीजन 1.70 करोड़ में बिके दीपक हुड्डा भी चेन्नई के भरोसे पर खरा नहीं उतरे थे. उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 31 रन किए थे. ये आकंड़े हैरान करने वाले हैं, उनका खराब फॉर्म टीम को भी ले डूबा था.

विजय शंकर (Vijay Shankar) – अनुभव के बावजूद 1.2 करोड़ की कीमत वाले विजय शंकर भी धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे. उन्होंने 6 मैचों में 129 के साधारण स्ट्राइक रेट से सिर्फ 118 रन बना पाए थे.

खिलाड़ियों को रिलीज करने की वजह क्या है?

आईपीएल 2025 में हुआ पिछला सीजन 5 बार की चैंपियंन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थ. टीम लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी. अब मैनेजमेंट नई शुरुआत चाहता है. यही वजह है कि पिछले सीजन के फ्लॉप खिलाड़ियों को बाहर करने का प्लान है. टीम अगले सीजन यानी 2026 में यंग टैलेंट और फ्रेश एनर्जी के साथ मैदान पर उतरने की रणनीति बना रही है. पिछले सीजन करोड़ों की रकम वाले फ्लॉप खिलाड़ियों को रिलीज करने से CSK की पर्स में बड़ी रकम बचेगी, जिससे टीम ऑक्शन में दमदार खिलाड़ियों पर दांव लगा सकेगी.