BJD Campaign: भुवनेश्वर. ओडिशा की राजनीति में गुरुवार का दिन खास रहा, जब विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) ने भाजपा सरकार की “विफलताओं” को जनता के बीच उजागर करने के लिए अपनी महीनेभर चलने वाली जन संपर्क पदयात्रा की शुरुआत की. लेकिन इस बार इस अभियान की सबसे बड़ी चर्चा इस बात को लेकर रही कि बीजद के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक खुद इस पदयात्रा में शामिल नहीं हैं.
यह पहली बार है जब बीजद की यह वार्षिक परंपरा नवीन पटनायक की गैरमौजूदगी में शुरू हुई है. बताया जा रहा है कि नवीन पटनायक इन दिनों दिल्ली में हैं, जिसके कारण वे इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके.
Also Read This: राउरकेला में CBI की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया RPF जवान

BJD Campaign
यात्रा की शुरुआत (BJD Campaign)
यह राज्यव्यापी पदयात्रा पुरी जिले के सुआंडो गांव से शुरू की गई, जो स्वतंत्रता सेनानी पंडित उत्कलमणि गोपबंधु दास का जन्मस्थान है. खास बात यह भी रही कि इस दिन गोपबंधु दास की 148वीं जयंती भी थी. बीजद ने इस मौके को खास बनाते हुए यात्रा की शुरुआत यहीं से की, ताकि राज्य के गौरवशाली इतिहास और समाजसेवी परंपरा को याद किया जा सके.
Also Read This: पितबास पांडा हत्याकांड: संदिग्ध कार का मालिक हिरासत को पुलिस ने लिया हिरासत में, तीन संदिग्धों से पूछताछ जारी
जनता तक नवीन पटनायक का संदेश पहुँचाने का उद्देश्य (BJD Campaign)
बीजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि इस बार यात्रा की शुरुआत में थोड़ी देरी हुई है क्योंकि दशहरा पर्व के कारण कार्यक्रम को आगे बढ़ाना पड़ा. उन्होंने कहा कि “हालांकि नवीन पटनायक शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके विकास और सेवा के संदेश को हम घर-घर तक पहुँचाने का संकल्प लेकर चले हैं.”
भाजपा सरकार की विफलताओं को मुद्दा बनाएगी बीजद (BJD Campaign)
बीजद नेताओं का कहना है कि इस जन संपर्क यात्रा के दौरान पार्टी राज्य और केंद्र की भाजपा सरकारों की विफलताओं को जनता के सामने लाएगी. पार्टी बेरोजगारी, किसानों की उपेक्षा, बढ़ती महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार, सांप्रदायिक तनाव और कानून-व्यवस्था की स्थिति जैसे मुद्दों पर जनता से संवाद करेगी.
Also Read This: ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को 25 साल की सार्वजनिक सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं, कहा “25 साल की सेवा ने भारत को बनाया विश्व की ताकत”
बीजद प्रवक्ताओं ने कहा कि “भाजपा सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया. युवाओं को रोजगार नहीं मिला, किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा और महिलाएं आज भी असुरक्षित महसूस कर रही हैं.”
बीजद के वरिष्ठ नेता अरुण साहू और अमर पटनायक ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा ओडिशा की ओडिया अस्मिता को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. राज्य के विकास को पटरी से उतारने की राजनीति की जा रही है, लेकिन जनता सब देख रही है.”
वहीं, भाजपा की ओर से मंत्री रबी नायक ने बीजद की इस पहल को “राजनीतिक ड्रामा” बताते हुए कहा, “बीजद अब जनता के बीच अपनी साख खो चुकी है. लोगों ने इस पार्टी को खारिज कर दिया है. यह पदयात्रा कोई असर नहीं डालेगी, क्योंकि जनता अब सिर्फ काम चाहती है, वादे नहीं.”
Also Read This: पुलिस एसआई भर्ती घोटाला: वाणिक कोचिंग सेंटर पर क्राइम ब्रांच का छापा, फर्जीवाड़े के मिले सबूत!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें