सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पुरानी प्रेमिका और उसके परिजनों से परेशान होकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना कोतवाली थाने के अंतर्गत आने वाले बलियरी इलाके की है। मृतक की पहचान प्रेम कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदमे में आ गए।
READ MORE: नाबालिग से दुष्कर्म और आत्महत्या मामला: 3 आरोपियों को उम्र कैद की सजा, पॉक्सो कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। प्रेम कुमार ने अपने घर में ही फंदा लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। परिजनों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। डॉक्टरों ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।लेकिन यहीं मामला और उलझ गया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने शव को कोतवाली थाने के मुख्य द्वार पर रखकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि प्रेम कुमार को उसकी पुरानी प्रेमिका और उसके परिजन लगातार परेशान कर रहे थे। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने साफ लिखा है कि लड़की और उसके परिवार वाले उसे बार-बार धमकाते थे।
READ MORE: आरक्षक के साथ की मारपीट: वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस
सुसाइड नोट में प्रेम कुमार ने लिखा, “मैं तंग आ चुका हूं। लड़की और उसके परिजन मुझे पैसे की मांग कर रहे थे, जो मैं दे नहीं पा रहा था। उनकी धमकियों से परेशान होकर मैं यह कदम उठा रहा हूं। परिजनों का कहना है कि यह भारी-भरकम रकम की डिमांड ही मौत का कारण बनी। हमारी मांग है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। सुसाइड नोट के आधार पर प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। फिलहाल, शव को परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए ले लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें