शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में करवा चौथ पर हिंदू संगठनों की मुहिम पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस- बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। मामले को लेकर जहां कांग्रेस ने कहा – लगता है देश में हैं चुनाव, मुद्दाविहीन भाजपा हर स्तर पर सांप्रदायिकता का रंग देना चाहती है। वहीं बीजेपी ने कहा -सनातन धर्म और सनातनी त्योहार से विद्यार्मियों के साथ कांग्रेस को भी एलर्जी है।

हर स्तर पर सांप्रदायिकता का रंग

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर विक्रम चौधरी ने कहा- मोहन भागवत कहते हैं- जो भारत में रहता है भारतीय है, सभी हिंदू हैं, भारत में कोई गैर हिंदू नहीं तो अब कहां से दूसरे धर्म के लोग आ गए। पता कीजिए..कहीं देश में चुनाव तो नहीं..अगर चुनाव है तो सांप्रदायिकता का रंग भी गहरा होगा। प्रदेश से बिहार तक हर स्तर पर सांप्रदायिकता रंग फेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

इंदौर ‘अयोध्या महोत्सव’ में दिखेगी राम राज्य की झलकः 51 फीट का धनुष होगा मुख्य आकर्षण,

वोट के ध्रुवीकरण की राजनीति और नफरत की सियासत

यह सब वोट के ध्रुवीकरण की राजनीति और नफरत की सियासत है। सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है। एक तरफ बच्चे मर रहे हैं, हजारों करोड़ों का सोना अधिकारियों के निवास से मिल रहा है, करोड़ों रुपए सड़कों पर मिल रहे हैं। सरकार को मुंह छुपाने के लिए उपद्रवी और शारीरिक संगठनों के पीछे छुपाना पड़ता है ताकि मुद्दों को छुपाया जा सके।

एमपी में कांग्रेस को मजबूत करने प्लान तैयार! दिग्विजय सिंह ने बैठक में बताई रणनीति, भारत जोड़ो यात्रा की

कांग्रेस इंदौर के लव जिहादी पार्षद का समर्थन करती

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा- बीजेपी सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान पर चलती है। सरकार की रीति नीति में कभी भेदभाव नहीं होता, लेकिन कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं। जब सनातन के तीज त्यौहार आते हैं तो उनके भावनाओं को भंग करने वाले, नाम बदलने वाले, अलग अलग तरीके से जिहाद करने वालों का कांग्रेस समर्थन करती है। तुष्टिकरण की राजनीति में अंधी कांग्रेस पार्टी इंदौर के लव जिहादी पार्षद का समर्थन करती है। जिहादी मानसिकता के मामले पर लगाम लगाने के लिए संगठन काम कर रहे तो कांग्रेस को दिक्कत नहीं होना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H