Bihar Elections 2025: बिहार में चुनावी शंखनाद होने के बाद से ही प्रदेश की सियासत अपने चरम पर है। सभी दल अपने आप को साधने में जुटे हुए हैं। वहीं, टिकट की तलाश में लगे नेता राजधानी पटना का चक्कर लगाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कई लोगों को जहां टिकट देने का आश्वासन मिल रहा है, तो वहीं कुछ ऐसे नेता हैं, जिन्हें टिकट तो दूर गेट के अंदर तक नहीं जाने दिया जा रहा है।

दरअसल बिहार की राजनीति में नेताओं के बयान अक्सर चर्चा का विषय बन जाते हैं। हाल ही में राज्य के एक चर्चित नेता ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि “हम भूरा बाल साफ कर देंगे।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में अच्छी खासी हलचल देखने को मिली थी। हम बात कर रहे हैं बाहुबली नेता अशोक महतो की, जिन्हें राबड़ी आवास से बेइज्जत होकर वापस लौटना पड़ा है।

दरअसल बाहुबली नेता अशोक महतो विधानसभा चुनाव में टिकट पाने की तैयारी में थे। वे तेजस्वी यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंचे, लेकिन गार्ड ने उन्हें दरवाजे पर ही रोक दिया और मुलाकात नहीं हो पाई।

जानकारी के अनुसार, अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी ने लोकसभा चुनाव 2024 में मुंगेर सीट से आरजेडी का टिकट लेकर चुनाव लड़ा था। उन्हें खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उम्मीदवार बनाया था। लेकिन गुरुवार की रात अशोक महतो को राबड़ी आवास से बिना मुलाकात किए ही लौटना पड़ा।

बता दें कि एक समय था जब अशोक महतो की तुती बोलती थी। लालू यादव फोन कर अशोक महतो को मिलने के लिए बुलाते थे। वहीं, आज का दिन भी है, जब अशोक महतो को राबड़ी आवास में एंट्री तक नहीं मिली है। इस पूरे मामले से स्पष्ट होता है कि राजनीति में केवल व्यक्तिगत बयान ही नहीं, बल्कि पार्टी की छवि भी बहुत महत्वपूर्ण होती है।

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बूथ स्तर तक तैयारी में जुटी RJD, लालू यादव की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक