Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के इलेक्शन के लिए आज शुक्रवार (10 अक्टूबर) से नामांकन शुरू हो गया है। सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा सीट के लिए पहला नामांकन हुआ है। राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव ने आज एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निधि कुमारी के समक्ष अपना नॉमिनेशन दाखिल किया है।
नामांकन के दौरान लालू प्रसाद यादव के साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ अनुमंडल परिसर में जुटी रही। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अनुमंडल प्रशासन की ओर से एसडीओ निधि राज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी तैनात रहे।

मढ़ौरा अनुमंडल परिसर में मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के नामांकन लिए एसडीओ के पास, जबकि तरैया विधानसभा के लिए डीसीएलआर धनंजय त्रिपाठी के कार्यालय में प्रक्रिया संपन्न की जा रही है। इस तरह पहले दिन मढ़ौरा से केवल लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि तरैया विधानसभा से मात्र एक प्रत्याशी ने नाजीर रसीद कटवाया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें