Bihar Top News Today 10th October 2025: बिहार (BIHAR) में आज 10 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

लालू प्रसाद यादव ने दाखिल किया नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के इलेक्शन के लिए आज शुक्रवार (10 अक्टूबर) से नामांकन शुरू हो गया है। सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा सीट के लिए पहला नामांकन हुआ है। राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव ने आज एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निधि कुमारी के समक्ष अपना नॉमिनेशन दाखिल किया है। पढ़ें पूरी खबर…….

नेताओं के बेटा-बेटी की टिकट लिस्ट पर ब्रेक

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर वंशवाद को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जहां एक तरफ विपक्षी इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला अब तक तय नहीं हो पाया है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के अंदर नेताओं के बच्चों को टिकट दिलाने की होड़ मच गई है, लेकिन पार्टी हाईकमान ने इस कोशिश पर फिलहाल विराम लगा दिया है। पढ़ें पूरी खबर…..

लालू के हाथों में उम्मीदवारों के चयन की कमान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लिया है। पार्टी ने उम्मीदवारों और सीटों के चयन की जिम्मेदारी एक बार फिर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सौंप दी है। यह निर्णय राजद की राज्य और केंद्रीय संसदीय दल की बैठकों में सर्वसम्मति से लिया गया। पढ़ें पूरी खबर………

CM नीतीश को बड़ा झटका

बिहार चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत पहले से और गर्म हो गई है। एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी खींचातानी मची हुई है। इस बीच जदयू और लोजपा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल जदयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जदयू के पूर्व विधायक राहुल शर्मा और लोजपा के पूर्व प्रत्याशी अजय कुशवाहा अजय कुशवाहा व जदयू सांसद गिरधारी यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश ने राजद का दामन थाम लिया है। पढ़ें पूरी खबर………

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: हेमंत सोरेन ने बढ़ाई तेजस्वी की टेंशन! बिहार की इन 12 सीटों पर ठोकी दावेदारी

हेमंत सोरेन ने बढ़ाई तेजस्वी की मुश्किलें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन और एनडीए दोनों ही खेमों में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है। इसी बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भी बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने का संकेत देकर माहौल गरमा दिया है। झामुमो की दावेदारी से तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ सकती है। झामुमो ने साफ किया है कि वह बिहार की सीमावर्ती 12 विधानसभा सीटों पर दावेदारी चाहती है। पढ़ें पूरी खबर……

पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख और मधेपुरा से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगा है। मामला मतदाताओं को पैसे बांटकर प्रभावित करने का है जिसे लेकर चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर……

नीतीश ने सत्ता के लिए किया समझौता- सिद्दीकी

RJD के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर अपने एक बयान में कहा कि, नीतीश हम लोगों के साथी नेता रहे हैं उनका लालन पालन समाजवादी आंदोलन में हुआ है। मुझे अफसोस होता है कि नीतीश ने कैसे बीजेपी जैसी पार्टी से गठबंधन कर लिया, जो नफरत फैलाती है। सत्ता के लिये समझौता किया। पढ़ें पूरी खबर…….

JDU में परिवावाद पर फूटा गुस्सा

जेडीयू के भीतर ही बगावत के स्वर तेज़ हो गए हैं। जो नेता कल तक नीतीश कुमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे, आज खुलकर उनकी ही नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। हरनौत से लगातार पांच बार विधायक रह चुके जेडीयू के वरिष्ठ नेता हरिनारायण सिंह को लेकर पार्टी में जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है। पढ़ें पूरी खबर…….

बुजुर्ग की गोली मारकर बेरहमी से हत्या

सहरसा से आज एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां घर से टहलने निकले एक बुजुर्ग की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को एक के बाद एक करके कुल 5 गोलियां मारी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर……

सोन नदी में नाव पलटी, कई लापता

बिहार के औरंगाबाद जिले में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है, जहां सोन नदी में नाव पलटने से उसपर सवार 7 लोग लापता हो गए, जिसमें से एक 21 वर्षीय युवती की लाश बरामद की गई है। वहीं, बाकियों की तलाश जारी है। यह हादसा उस समय हुआ, जब कुछ लोग खेती करने और पशु चारा लाने के लिए नदी पार कर रहे थे। इस दौरान संतुलन खोने की वजह से नाव नदी में पलट गई। पढ़ें पूरी खबर……

ये भी पढ़ें- इस बाहुबली नेता को राबड़ी आवास में नहीं मिली एंट्री, गार्ड ने दरवाजे से वापस लौटाया, कभी लालू यादव फोन कर बुलाते थे मिलने