कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
आज के कार्यक्रम
राजद संसदीय दल की बैठक
पटना में आज सुबह 11 बजे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर राजद संसदीय दल की अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों और सीट शेयरिंग को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद और विधायक इसमें शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, कुछ सीटों पर आपसी सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी ताकि गठबंधन में तालमेल मजबूत हो।
कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस पार्टी आज दोपहर 2 बजे अपने पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी। बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों, आगामी विधानसभा चुनाव और सीट बंटवारे की स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेता मीडिया को संबोधित करेंगे। संभावना है कि इस दौरान गठबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी सामने आ सकती हैं।
जद (यू) की प्रदेश कार्यालय में बैठक
जनता दल (यूनाइटेड) आज दोपहर 1 बजे अपने प्रदेश कार्यालय में पार्टी की आंतरिक बैठक आयोजित करेगा। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष करेंगे और इसमें संगठन की मौजूदा स्थिति, चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पार्टी की भविष्य की भूमिका पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है।
इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
देर शाम इंडिया गठबंधन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस होने की संभावना जताई जा रही है। इस बैठक में सभी प्रमुख दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है। गठबंधन की सीट शेयरिंग और संयुक्त प्रचार अभियान की रणनीति पर भी चर्चा संभव है।बीजेपी की प्रदेश कार्यालय में बैठक भारतीय जनता पार्टी आज दोपहर 12 बजे अपने प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करेगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष समेत वरिष्ठ पदाधिकारी और संगठन के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा और प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा की जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व की ओर से भी कुछ दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिन पर विचार किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें