हेमंत शर्मा, रायपुर। एटी ज्वेलर्स के कारीगर तापस खान को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने एटी ज्वेलर्स की ओर से आभूषण बनाने दिए गए सोने में हेरा फेरी की थी. पांच लाख के करीब सवा सौ ग्राम सोने की हेरा फेरी की थी.
कोतवाली टीआई आरके मिश्रा के मुताबिक, दो दिन पहले एटी ज्वेलर्स के कारखाना मैनेजर ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके यहां कारीगर के पद पर कार्यरत तापस खान को 31 अक्टूबर 18 से 15 अक्टूबर 19 के बीच जेवर बनाने के लिए सोना दिया था. जेवर तैयार कर जब उसके द्वारा दिया गया तो उसका मिलान किया गया, जिसमें 124 ग्राम सोना कीमती चार लाख अस्सी हजार काम पाया गया.
मैनेजर ने जब कारीगर से पूछा कि इसमें सोना कम है तो उसने 124 ग्राम स्वयं के द्वारा उपयोग किया जाना बताया. इस प्रकार से कारीगर ने हेराफेरी की घटना को अंजाम दिया. आरोपी कारीगर के खिलाफ अमानत में ख़यानत का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.