Rajasthan News: राजस्थान से रूस गए युवकों को जबरन सेना में भर्ती किए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताज़ा घटना जयपुर की है, जहां एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। युवक ने बताया कि उसे रूस में नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया था, लेकिन पहुंचते ही एजेंटों ने सभी दस्तावेज अपने पास रख लिए और जबरन रूसी सेना में भर्ती कर लिया गया।

मुझे बचा लो, मैं फंस गया हूं
युवक ने अपने परिवार को भेजे ऑडियो संदेश में बताया कि अब उसे बॉर्डर पर भेजा जा रहा है और वह वहां से निकल नहीं पा रहा। उसकी आवाज़ में डर और घबराहट साफ झलकती है। उसने कहा मुझे किसी तरह यहां से निकालो, मैं बुरी तरह फंस चुका हूं।
हरियाणा का युवक भी फंसा
जयपुर के इस युवक के साथ हरियाणा का एक और युवक भी उसी ग्रुप में है, जिसे इसी तरह धोखे से भर्ती किया गया। दोनों परिवारों ने केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
बीकानेर से भी आए थे ऐसे मामले
इससे पहले बीकानेर के कुछ युवकों ने वीडियो कॉल पर बताया था कि उन्हें बंकरों में रखा गया है, खाना बहुत कम मिलता है और लगातार गोलाबारी और ड्रोन हमलों का खतरा बना रहता है। उनके पास अब केवल एक बैज नंबर है, जबकि पासपोर्ट और बाकी दस्तावेज एजेंटों ने रख लिए हैं।
ऐसे कई मामले राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से सामने आ रहे हैं। परिवारों का कहना है कि एजेंट नौकरी या पढ़ाई के नाम पर युवाओं को रूस भेजते हैं और वहां उन्हें सीधे युद्ध क्षेत्र में झोंक दिया जाता है।
पढ़ें ये खबरें
- 5 किलोमीटर पैदल चलकर नक्सल प्रभावित गांव पहुंचे कलेक्टर, नए सुरक्षा कैम्प और नियद नेल्लानार के तहत सरकार की योजनाओं का लिया जायजा, ग्रामीणों का जाना हाल
- CG में बच्चा चोरी की कोशिश : 10 साल के बच्चे की हिम्मत ने टाली बड़ी वारदात, ग्रामीणों ने जंगल से दो आरोपियों को पकड़ा, जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
- Aprilia RSV4 X-GP ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लॉन्च के 2 हफ्तों में खत्म हुआ स्टॉक!
- IPS पूरन सुसाइड मामले में बड़ा एक्शन ! पद से हटाए गए रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया… सुसाइड नोट में था नाम
- दिल्ली आ रही फ्लाइट में बर्ड हिट, पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग कर बचाई स्थिति; टला बड़ा हादसा