चंकी बाजपेयी, इंदौर। देश के अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए सोनकच्छ के संजय मीणा का पार्थिव शरीर इंदौर पहुंचा। शनिवार को सेना के वाहन से पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव संवरसी ले जाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। सेना के जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। उनके घर के सामने ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।

देश की रक्षा करते हुए शहीद

दरअसल एमपी देवास जिले के संवरसी गांव के नायक संजय मीणा अरुणाचल प्रदेश में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। वे गश्त के दौरान हुए एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

गृह निर्माण सहकारी संस्था गड़बड़ी मामला: तत्कालीन अध्यक्ष संतोष जैन, बिल्डर और क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज सिंह 

पहाड़ी इलाके में गहराई में दब गए थे

संजय मीणा की यूनिट हरियाणा के अंबाला में तैनात थी और कुछ दिन पहले अभ्यास के लिए अरुणाचल प्रदेश गई थी। 6 अक्टूबर को गश्त के दौरान वे एक पहाड़ी इलाके में गहराई में दब गए थे। सेना के जवानों ने तीन दिनों की सर्चिंग के बाद उन्हें बाहर निकाला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H