आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। जिले के बकावंड ब्लॉक स्थित पीठापुर गांव में डायरिया से दो ग्रामीणों की मौत हो गई है वहीं 60 से ज्यादा ग्रामीण चपेट में हैं. सभी पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इतनी बड़ी संख्या में लोगों को डायरिया के चपेट में आने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैम्प लगाकर उपचार शुरु कर दिया है.
बताया जा रहा है कि गांव में दूषित पेयजल की वजह से उल्टी-दस्त की शिकायतें बढ़ने लगी थी. बीमारी के सबसे ज्यादा शिकार महिलाएं और बच्चे हुए हैं. गांव में बीमारी फैलने की जानकारी सरपंच ने प्रशासन को दी जिसके बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर उपचार करना शुरु कर दिया.