दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को लोक नायक अस्पताल (LNJP) का औचक निरीक्षण कर जमीनी हालात का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने अस्पताल में मौजूद मेडिकल सुविधाओं और उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि LNJP अस्पताल में मौजूद सभी 80 वेंटिलेटर पूरी तरह से काम कर रहे हैं। इसके अलावा, आपातकालीन मरीजों के उपयोग के लिए 18 वेंटिलेटर अलग से आरक्षित हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि LNJP अस्पताल में मौजूद सभी 80 वेंटिलेटर पूरी तरह से काम कर रहे हैं, साथ ही आपातकालीन मरीजों के लिए 18 वेंटिलेटर अलग से आरक्षित हैं। मंत्री ने डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, मरीजों और उनके परिजनों को भरोसा दिया कि दिल्ली के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और विश्व स्तरीय मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सभी अस्पताल प्रबंधन को समस्याओं के तत्काल समाधान के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
नॉन-फंक्शनल वेंटिलेटर के मुद्दे पर हो रही राजनीति
डॉ. पंकज कुमार सिंह ने नॉन-फंक्शनल वेंटिलेटर के मुद्दे पर हो रही राजनीति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजधानी के प्रतिष्ठित और व्यस्त अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में वेंटिलेटर खराब होना संभव नहीं है। इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से पिछले कई महीनों की आधिकारिक रिपोर्ट भी संकलित की गई है, जिसमें उपकरणों की कार्यशीलता की पुष्टि की गई है। मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता राजधानी के सभी नागरिकों के लिए उच्च गुणवत्ता और राष्ट्रीय मानक के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं और मजबूत मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना है।
222 अतिरिक्त वेंटिलेटर उपलब्ध
डॉ. पंकज कुमार सिंह ने नॉन-फंक्शनल वेंटिलेटर के मुद्दे पर हो रही राजनीति पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी के प्रतिष्ठित और व्यस्त अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में वेंटिलेटर खराब होना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि सेंट्रल प्रोक्योरमेंट के तहत 222 अतिरिक्त वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, जिन्हें किसी भी सरकारी अस्पताल के लिए आरक्षित कोटे से तुरंत उपलब्ध कराया जा सकता है।
जनवरी 2026 तक MRI और CT स्कैन मशीनों का काम होगा पूरा
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि सरकारी अस्पतालों के लिए MRI और CT स्कैन मशीनों की प्रोक्योरमेंट प्रक्रिया प्रगति पर है, और जनवरी 2026 तक दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में ये सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कदम दिल्ली की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने की व्यापक सोच का हिस्सा है।
AAP सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि पिछली सरकार की 11 सालों की लापरवाही और कुप्रबंधन के कारण अस्पतालों और मेडिकल सुविधाओं में कई समस्याएं थीं। उन्होंने बताया कि पहले सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी और मुफ्त दवाइयों की अपर्याप्त आपूर्ति जैसी समस्याएं आम थीं।
मंत्री ने कहा कि हालात इतने खराब थे कि कई अस्पतालों में दवा का एक्सपायर्ड स्टॉक तक पाया गया। वर्तमान सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सभी जरूरी दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति हो। उन्होंने कहा कि सब कुछ को ठीक और व्यवस्थित करने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन सरकार लगातार सुधार की दिशा में काम कर रही है।
इंफ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल सुविधाएं हो रही मजबूत
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार के सभी सरकारी अस्पताल इंफ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल सुविधाओं के मामले में लगातार कुशल और मजबूत बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जो अंतर दिखाई देते थे, उन्हें तेजी से पाटने का काम किया जा रहा है। बेहतर होती स्वास्थ्य सुविधाएं और मजबूत मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर दिल्ली की जनता का विश्वास फिर से जीतने में सफल हो रही हैं। मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में, सस्ती, सुलभ, किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक