Hardik Pandya Net Worth: हार्दिक पंड्या 11 अक्टूबर को 32 साल के हो गए. हार्दिक पंड्या करोड़ों के मालिक हैं. लग्जरी गाड़ियों से लेकर ब्रांड एंडोर्समेंट तक उनकी कमाई तगड़ी है. आइए जानते हैं हार्दिक के पास कितना पैसा है और वो कहां-कहां से कमाई करते हैं.

Hardik Pandya Net Worth: हार्दिक पांड्या किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. क्रिकेट के मैदान पर जब ये खिलाड़ी उतरता है तो विरोधी टीमें खौफ में रहती हैं. गुजरात के सूरत में जन्मे इस करिश्माई खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी, धारदार गेंदबाजी और बेबाक अंदाज से क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है. 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हार्दिक आज टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में शुमार हैं. पांड्या अपने शानार खेल के साथ फैशन के लिए भी मशहूर हैं. मैदान के बाहर उनकी स्टाइल, शख्सियत और लग्जरी लाइफस्टाइल किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं. आज ये स्टार अपना 32वां जन्मदिन मना रहा है. वो पिछले 9 साल से टीम इंडिया का हिस्सा हैं. आइए जानते हैं उनका क्रिकेट करियर और कुल नेटवर्थ कितनी है.

कितनी संपत्ति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या?

हार्दिक ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 90 से 100 करोड़ रुपये के बीच है. यह रकम बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल सैलरी, और कई बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आती है. बीसीसीआई के ‘ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट’ के तहत हार्दिक को सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि हर मैच और बोनस से उनकी कमाई और बढ़ती है.

आईपीएल 2025 में मिले थे 16.35 करोड़ रुपये

हार्दिक पांड्या 2015 से ही दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल का हिस्सा हैं. इस लीग में डेब्यू के बाद से ही उनका जलवा कायम रहा है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए उन्हें 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, और वह टीम के कप्तान भी हैं. पिछले 10 साल में उन्होंने इस लीग से मोटा पैसा कमाया है.

ब्रांड्स के फेवरेट बने हार्दिक

क्रिकेट के अलावा हार्दिक की पॉपुलैरिटी विज्ञापन जगत में भी आसमान छू रही है. उनके पास गल्प ऑयल इंडिया, ड्रीम 11, बोट, ओप्पो, जिलेट, अमेजन और स्टार स्पोर्ट्स जैसे ब्रांड्स के करोड़ों के कॉन्ट्रैक्ट हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक एक विज्ञापन के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

महंगी कारों और घड़ियों के हैं शौकीन

हार्दिक पंड्या की लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन किसी ऑटो शो से कम नहीं. उनके पास रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज एएमजी G63, पोर्श केयेन और रेंज रोवर जैसी सुपर लग्जरी कारें हैं. इतना ही नहीं, हार्दिक को महंगी घड़ियों का भी जबरदस्त शौक है. उन्होंने हाल ही में Richard Mille RM 56-03 ब्लू सफायर घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है. उनके कलेक्शन में Rolex Daytona और Audemars Piguet Royal Oak जैसी घड़ियां भी शामिल हैं.

सूरत से टीम इंडिया तक का सफर

हार्दिक का सफर संघर्षों से भरा रहा है. उनके पिता हिमांशु पंड्या एक छोटा कार फाइनेंस बिज़नेस चलाते थे. परिवार ने बेटों के क्रिकेट सपने को पूरा करने के लिए सूरत से वडोदरा का रुख किया, जहां हार्दिक ने किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ली. आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने कक्षा 9 में पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन क्रिकेट से रिश्ता कभी नहीं टूटा. 2015 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें सिर्फ 10 लाख रुपये में खरीदा और वही सौदा उनकी जिंदगी बदल गया. आज हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर हैं.