योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के एक गांव में शिक्षा के मंदिर को मयखाना बनाने का मामला सामने आया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारी नियमानुसार कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
वीडियो शासकीय प्राथमिक विद्यालय देवरा गांव का
दरअसल जिले के सबलगढ़ क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो शासकीय प्राथमिक विद्यालय देवरा गांव का बताया जा रहा है, जिसके एक कक्ष में बैठकर तीन व्यक्ति बात कर रहे है और सामने शराब का क्वाटर, खाने का कुछ सामान व गिलास दिखाई दे रहा है। तीन में एक व्यक्ति स्कूल के प्रधानाध्यापक लखुआराम जाटव हैं।
कलेक्ट्रेट भवन का भूमिपूजन के बाद अधिवक्ता संघ नाराज: घेराव कर अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, दी उग्र
टेबल पर शराब का क्वाटर
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा के इस मंदिर में प्रधानाध्यापक के द्वारा ही ग्रामीणों के साथ शराब पीने और हाथ में बीड़ी पीने पर ग्रामीणों की नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आई हैं। वायरल वीडियो में दो ग्रामीण प्रधानाध्यापक से बात कर रहे हैं, वहीं टेबल पर शराब का क्वाटर भी दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारी वीडियो की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें